राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के शहीद परिवारों का सम्मान
1 min readकलेक्टर-एस.पी. ने शॉल-श्रीफल भेंटकर किया सम्मानित
शहीद परिवारों के साथ हमेशा साथ खड़ी है प्रशासन
गरियाबंद । राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर के अवसर पर आज जिला प्रशासन द्वारा जिले के 11 शहीद के परिजनों को शॉल, श्रीफल तथा महात्मा गांधी का छायाचित्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर. आहिरे एवं जिला पंचायत सीईओ श्री आर.के. खुटे ने शहीदों को उनके राष्ट्र और राज्य के प्रति बलिदान को सादर नमन करने हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने इस अवसर पर कहा कि जिला प्रशासन हमेशा शहीद परिवारों के साथ खड़ी है।
कलेक्टर ने कहा कि शहीद के परिजन किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनसे कभी भी अपनी बात रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश के सुरक्षा और आम नागरिकों की हिफाजत के लिए जिले के वीर सपूतों ने जो कुर्बानी दी हैं, उसे व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर. आहिरे ने कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा शहीद के परिवारों के साथ है। वे कभी भी अपनी बात खुलकर हमारे समक्ष रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता एवं तत्परता के साथ किया जायेगा। हम सबको उनके सर्वोच्च त्याग पर गर्व है। कलेक्टर एवं एस.पी ने परिजनों के साथ चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं भी सुनी और उन्हें संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने का भरोसा दिलाया।
जिन शहीद परिवारों का सम्मान किया गया उनमें शहीद आरक्षक फणेश्वर कुमार सिन्हा के पिता श्री जगन्नाथ सिन्हा, शहीद आरक्षक होमेश्वर कुमार ठाकुर के पिता श्री फिरतू राम ठाकुर, शहीद आरक्षक कृष्ण कुमार निर्मलकर की माता श्रीमती रेवती बाई, शहीद आरक्षक भीष्म कुमार यदु के पिता श्री नंदकुमार, शहीद विशेष पुलिस अधिकारी किशोर पाण्डेय की माता श्रीमती कलावती पाण्डेय, शहीद विशेष पुलिस अधिकारी देवलाल नेताम के पिता श्री सोमन लाल नेताम, शहीद आरक्षक श्री भोजसिंह टांडिल्य के पिता श्री जागेश्वर सिंह टांडिल्य, शहीद निरीक्षक श्री महेन्द्र ध्रुव के पिता श्री केजूराम ध्रुव, शहीद डिगेश्वर शांडिल्य के पिता श्री कल्याण सिंह शांडिल्य, शहीद आरक्षक श्री भृगुनंदन चैधरी की माता सुशीला बाई चैधरी एवं शहीद आरक्षक श्री सूर्यप्रकाश सोनवानी के पिता श्री लक्ष्मीधर सोनवानी शामिल है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता सोम व रक्षित निरीक्षक श्री उमेश कुमार राय उपस्थित थे।