Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लोकतन्त्र की बहाली और पिछड़ों की राजनीतिक भागीदारी एक दूसरे के पूरक : श्यामलाल

  • सोनू निषाद के नेतृत्व में सेमरघाट में मोस्ट समाज जोड़ो कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुलतानपुर। आज दिनाँक 21-01-2021 को विकासखण्ड दूबेपुर के सेमरघाट गांव में सोनू निषाद के नेतृत्व में “सारे बन्धन तोड़ो-मोस्ट समाज जोड़ो” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि सच्चे लोकतन्त्र की बहाली और पिछड़ों की राजनीतिक भागीदारी एक दूसरे के पूरक है, वोटों की ठेकेदारी प्रथा के समापन व क्षणिक स्वार्थ से ऊपर उठकर मोस्ट समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाई जा सकती है।

इस अवसर पर मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद, ब्लाक सह संयोजक अरविंद निषाद, हरिश्चंद्र निषाद, हरिकेश निषाद, शिवलाल निषाद, बलबीर निषाद, जितेंद्र कुमार निषाद, सिकन्दर निषाद, सोनू निषाद, लल्लन निषाद, सुमित निषाद, अंकित निषाद, अमरजीत निषाद, रमेश निषाद, त्रिलोकी, राम नरेश, शिव प्रसाद, जगदेव, कल्लू निषाद, रामरूप निषाद, राम मिलन, सन्तराम निषाद, राजदेव निषाद, नंदकुमार, हरिचरण, शेर बहादुर निषाद, राकेश निषाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *