Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय निषाद (केंवट) समाज छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम घोषित

1 min read
  • रायपुर। दुुर्ग

बड़ी खुशी की बात है कि प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय निषाद (केंवट) समाज छात्रवृत्ति परीक्षा 14/3/2021 दिन रविवार को संपन्न हुआ था जिसका परीक्षा परिणाम आज घोषित हो गया है। और परीक्षा परिणाम घोषित करने की जिम्मेदारी संतोष जलतारे जी को दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे शिर्ष नेतृत्वकर्ता के द्वारा मुझे इस लायक समझा उसके लिए मैं छत्तीसगढ़ निषाद सहारा व्यवस्था परिवार के सभी सदस्यों को हृदय से नमन करता हूं। धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

ज्ञात हो कि प्रदेश भर में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के कुल 1354 बच्चों ने पंजीयन कराया था और परीक्षा के लिए कुल ६३ छात्रवित्ती परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं,सभी परीक्षा केन्द्र प्रभारी,जोन प्रभारी, सभी दानदाताओं, मिडिया के साथियों, एवं हमारे समाज के बच्चों को परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित वो प्रोत्साहित करने वाले सभी प्रदेश संगठन पदाधिकारी, जिला संगठन, तहसील संगठन क्षेत्रीय परिक्षेत्रीय पाली पचगैयहां व ग्रामीण संगठन के पदाधिकारी एवं समाज के सभी वरिष्ठ जन, एवं

समाज के सभी शासकीय, अर्धशासकीय व प्रायवेट कर्मचारी एवं सभी बच्चों के पालक, माता-पिता आप सभी ने तन-मन-धन से अपार सहयोग, समर्थन और आशीर्वाद दिया जिसके कारण इतना बड़ा सफल आयोजन हुआ। जिसके लिए छत्तीसगढ़ निषाद सहारा व्यवस्था परिवार के प्रत्येक सदस्य आप सभी को हृदय से नमन करता है बारंबार प्रणाम करता है।

इस परीक्षा में भाग लेकर समाज के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है और इस परीक्षा में जो भी परिणाम आया उसका हमें ससम्मान स्वागत करना चाहिए स्वीकार करना चाहिए। हमारे वास्तविक जीवन में हर चीज का दो दो पहलू होता हैं जैसे दिन- रात, जन्म- मृत्यु, धरती आकाश, अंधेरा, उजाला,जीत हार में सब अटल सत्य है।

उसी प्रकार हर परीक्षा का परिणाम भी होता पास और फैल, सफल असफल स्वाभाविक है हम पास होते हैं तो खुशी होती है, लेकिन फैल या असफल होने से हमें दुखी या निराश नहीं होना है। बल्कि हमें उसका समीक्षा करना है।

आकलन करना है और आने वाले समय के लिए अच्छा से तैयारी करना है। और अच्छे अंक प्राप्त कर प्रथम आने का प्रयास करना है सफल होने का मार्ग ढूंढना है।

  • 9 से 12 वीं तक इस परीक्षा में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को छत्तीसगढ़ निषाद सहारा व्यवस्था परिवार की सभी सदस्यों की ओर से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।हम सब आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। और भविष्य में इसी प्रकार और भाग ले ऐसा आग्रह करता हूं। समाज के द्वारा किसी भी आयोजन हो उसमें सहभागी बने ऐसा आशा करता हूं।

सभी पदाधिकारियों से निवेदन करता हूं प्रार्थना करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *