Recent Posts

December 19, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सेवानिवृत्त शिक्षक सालिकराम नागेश का निधन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। ग्राम जिड़ार निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सालिकराम नागेश उम्र लगभग 86 वर्ष का आज बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया।

ज्ञात हो कि सालिकराम नागेश क्षेत्र के जाने माने शिक्षक थे और उनके पढाये छात्र- छात्राएं आज बड़े बड़े शासकीय व राजनीतिक क्षेत्र में है। सेवानिवृत्त होने के बाद शिक्षक सालिकराम नागेश ग्राम पंचायत जिड़ार के सरपंच पद पर भी सेवा दिये हैं। सालिकराम नागेश के अचानक निधन हो जाने पर आज क्षेत्र में शोक की लहर देखने को मिला और उनके अंतिम यात्रा मे लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।