Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कलेक्टर ने शकुंतला फाउंडेशन लवन की सराहनीय एवं सार्थक सेवा कार्यों का लिया जायजा

Review of meaningful service activities

इस विकट परिस्थितियों में भी आप सब की इस तरह समाज का सेवा करना ही कोरोना वायरस की लड़ाई में अहम भूमिका है
बलौदाबाजार । बुधवार 29 अप्रैल को जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल लवन नगर स्थित समाज सेवा संस्था शकुंतला फॉउंडेशन के सेवा कार्यों का जायजा लिया।जिस दिन से लॉक डाउन लगा है। उस दिन से नगर में गरीब, निराश्रित एवं कुछ फेरी वाले मजदूरों को प्रतिदिन दोनों समय का गर्म भोजन यह संस्था लगातार मुहैया करा रहा है। संस्था के प्रमुख अमर मिश्रा ने बताया कि वह प्रतिदिन 50 से 60 लोगो को भोजन पैकेट का वितरण करते है। लगभग 37 दिनो से यह निरंतर सेवा का कार्य जारी है।भोजन पैकेट में चाँवल सब्जी और पूडी होती है। साथ ही एक दिन के अंतराल में दो दो नग केला भी दिया जाता है।कलेक्टर गोयल ने अमर मिश्रा के इस तरह सेवा कार्यो को देख कर काफी प्रशंसा किया। साथ ही कहा कि इस विकट परिस्थितियों में भी आप सब की इस तरह समाज का सेवा करना ही कोरोना वायरस की लड़ाई में अहम भूमिका है। इस कार्य मे अमर मिश्रा का पूरा परिवार एवं उनके दोस्त सभी मिलकर खाना बनाते एवं वितरण करते है। लॉक डाउन में फंसे उत्तरप्रदेश जालौन के निवासी फूलसिंह ने कलेक्टर को बताया कि हम सब यहां गुपचुप बेचने का कार्य करते है। हम 3 लोग फँसे हुए है। हमे इसी संस्था के माध्यम से भोजन उपलब्ध होता है। अभी अब हम लोगो का भी काम धाम नही है। तो इस संस्था के कामों में हाथ बटाते है। इस दौरान अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक एवं जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पाण्डेय ने भी इनके कार्यो को सराहा। फाउंडेशन के सदस्य कृष्ण कांत अवस्थी, धीरज मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *