उत्कृष्ट जनसेवा के लिए राउरकेला के रोटरी क्लबों पर पुरस्कारों की बौछार
1 min read![Reward Show on Rotary Clubs](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2019/07/rotry-raurkela1.jpg)
मिड टाउन के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल को फाइव स्टार अवार्ड
डिस्ट्रिक्ट मेंबरशिप सेमिनार के लिए डीजीई एससी मोहंती भी पुरस्कृत
राउरकेला। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3261 के वर्ष 2018 -19 के रोटरी के सेवा कार्यों खास कर जनसेवा के लिए 72 रोटरी क्लब्स में से कुल 20 क्लबों को और उनके अध्यक्षों को वृंदावन हॉल रायपुर में हुए एक समारोह में फाइव स्टार क्लब, फाइव स्टार प्रेसिडेंट से पुरस्कृत किया गया। यह रिवॉर्ड एवं रिकॉग्निशन रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के 2018-19 के गवर्नर डॉ निखिलेश त्रिवेदी द्वारा दिए गए,इसमें राउरकेला के रोटरी क्लब आफ राउरकेला मिड टाउन के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल को फाइव स्टार अवार्ड दिया गया।
डिस्ट्रिक्ट मेंबरशिप सेमिनार आयोजित करने में सहयोग करने के लिए डीजीई एससी मोहंती को अवार्ड दिया गया। रोटरी क्लब राउरकेला मिड टाउन के पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता को आउटस्टैंडिंग असिस्टेंट गवर्नर का पुरस्कार दिया गया। रोटरी क्लब आफ राउरकिला रॉयल के अध्यक्ष विकास गोलछा को फाइव स्टार क्लब का अवार्ड दिया गया,रोटरी क्लब राव रॉयल के पूर्व अध्यक्ष आलम सिंह रूपरा को आउटस्टैंडिंग असिस्टेंट गवर्नर का पुरस्कार मिला। आलम सिंह रूपरा को पीपी फॉर्म कॉन्क्लेव आर्गेनाइज करने के लिए भी पुरस्कृत किया गया,रोटरी क्लब राउरकेला रॉयल क्लब को प्रेसिडेंट इलेक्ट ट्रेनिंग एंड सेक्रेटरी इलेक्ट ट्रेनिंग, आर्गेनाइज करने के लिए भी पुरस्कार मिला रोटरी क्लब आफ राउरकेला सेंट्रल को फोर स्टार अवॉर्ड आरआईएलए,होस्ट करने के लिए उसके चेयरमैन नरेंद्र केडिया को भी अवार्ड मिला। पूर्व अध्यक्ष विश्वजीत पति को यूथ एक्सचेंज एवं फ्रेंडशिप एक्सचेंज के लिए पुरस्कृत किया गया। रोटरी क्लब आफ राउरकेला को फोर स्टार अवॉर्ड एवं फैलोशिप एंड फ्रेंडशिप सेमिनार आर्गेनाइज करने के लिए भी पुरस्कार मिला। रोटरी क्लब आॅफ राउरकेला क्वीन,रोटरी क्लब आफ राउरकेला रिसर्व साइड, एंड रोटरी क्लब आॅफ राउरकेला सिटी को को फोर स्टार क्लब अवार्ड से नवाजा गया।