रिंकी राय ने किया अंचल का नाम रोशन
1 min readवाणिज्य में 94।5 प्रतिशत की दर से (567) अंक किया हासिल
केसिंगा। ओड़िशा उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई) द्वारा आयोजित धन दो कला एवं वाणिज्य परीक्षाओं के घोषित नतीजो में केसिंगा महाविद्यालय की छात्रा रिंकी राय ने अंचल का नाम रोशन करते हुये वाणिज्य में 94।5 प्रतिशत की दर से कुल (567) अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में दूसरा सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
इस पर भी उन्होंने इच्छा जाहिर की है कि वह आगे भी पढ़ाई में अपना पूरा ध्यान देकर भविष्य में एक अच्छा इन्सान बन देश और समाज की सेवा करना चाहेंगी। केसिंगा वार्ड क्रमांक पाँच में रहने वाले रामयशी राय एवं शांति राय की चौथी पुत्री रिंकी अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय माता-पिता एवं शिक्षकों को देते हुये कहती हैं कि उनके आशीर्वाद एवं उत्तम मार्गदर्शन के बिना श्रेष्ठता हासिल करना नामुमकिन है। वतर्मान में उनका पहला लक्ष्य वाणिज्य में अपना स्नातक पूरा करने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिये तैयारी करना है। अपने सहपाठियों के लिये उनका संदेश है कि कठिन श्रम एवं लक्ष्य-निर्धारण कर आगे बढ़ने पर सफलता स्वत: ही कदम चूमती है। ज्ञातव्य है कि रिंकी के पिता एक निम्न आयवर्ग के व्यक्ति होने के कारण उन्होंने बहुत ही कठिन परिस्थितियों में स्वयं को ढाला है, जिसके चलते उन्हें आज यह मुक़ाम हासिल हुआ है।