रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हिरासत में ले लिया है
1 min read- मुंबई
सुशांत सिंह की मौत के मामले में उनकी प्रेमिका रही रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि उनकी आधिकारिक तौर पर गिरफ्तारी होनी बाकी है। कुछ कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद रिया को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एनसीबी के डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने इस बात की जानकारी दी। तीन दिन की पूछताछ के बाद अब रिया को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद रिया को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया जाएगा। रिया का कोविड-19 टेस्ट भी होगा। मंगलवार को रिया से शोविक और मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ की गई।
ड्रग्स के मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को भी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा सुशांत के हेल्पर दीपेश सावंत, अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, सैमुअल मिरांडा और अब्बास लखानी की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक के बाद एक नए मोड़ भी सामने आया था। इस मामले में मुख्य आरोपी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
इससे पहले, सुशांत मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती सोमवार को लगातार दूसरे दिन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सामने पेश हुईं। रिया से एनसीबी के अधिकारियों ने रविवार को भी छह घंटे तक पूछताछ की थी और फिर से पेश होने को कहा था। 28 वर्षीय एक्ट्रेस सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बल्लार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी दफ्तर पहुंचीं। वह पुलिस कर्मियों के साथ वहां पहुंचीं।