जीवन में डॉक्टर की भूमिका: कमालिका दत्ता
बागडिही। झारसुगुडा जिला के लईकेरा ब्लॉक के सास्वती इंग्लिश मीडियम स्कूल में 01 जुलाई 2019 सोमवार को डाक्टर दिवस मनाया गया। स्कूल की प्रधान अध्यापिका श्रीमती कमालिका दत्ता के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ। अनिल कुमार नायक, सम्मानित अतिथि बागडिही पत्रकार अजय कुमार शर्मा, सास्वती इंग्लिश मीडियम के चेयरमैन संतोष कुमार पटेल स्कूल के डायरेक्टर मनोरंजन दास आमन्त्रित थे।
स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा हमारे जीवन में डाक्टर की भूमिका अभिनय के माध्यम से समाज को संदेश दिया। इस अवसर पर श्रीमती कमालिका ने हमारे जीवन में डाक्टर की जरूरत व उनकी भूमिका के साथ अन्य कई जानकारियों से अवगत कराया। इस अवसर पर अतिथियों ने डाक्टर दिवस पर डाक्टर की भूमिका व महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।