बलांगीर रोटरी एवं इनरह्विल क्लब के अधिष्ठान समारोह में पहुंचे नब दास
1 min readझारसुगुड़ा में एक कैंंसर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज शीघ्र
तालचेर और सुंदरगढ़ में एक-एक मेडिकल कॉलेज की स्थाना करेंगे
बलांगीर। मारवाड़ी सेवा सदन में रोटरी क्लब आफ बलांगीर एवं इनरह्विल क्लब के संयुक्त अधिष्ठान समारोह में अध्यक्ष डॉ। आकाश जैन की अध्यक्षता में तथा वरिष्ठ रोटरीयन विष्णु प्रसाद केडिया के संयोजन में मनाया गयाय। इस समांरोह में ओड़िशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण केविनेट मंत्री नबकिशोर दास शामिल थे। जबकि मुख्यवक्ता बलांगीर विधायक नरसिंह मिश्र एवं सम्मानित अतिथि कांटाबांजी विधायक संंतोष सिंह सलुजा उपस्थित थे।
सर्वभारतीय मेडिकल एंट्रांंस परीक्षा में 73 अंक प्राप्त करने वाले तथा पूरे ओड़िशा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आसुतोष पंंडा तथा पिछले वर्ष के कार्य में विशेष सहयोग के लिए रोटरियन केडिया एवं रोटरियन सुशील अग्रवाल को मुख्य अतिथि मंत्री श्री दास ने सम्मानित किया। निवर्त्तमान अध्यक्ष डॉ। आकाश जैन से नये अध्यक्ष संजय अग्रवाल (अनु) ने दायित्वव ग्रहण किया। सचिव समीर अग्रवाल कन्हैया अग्रवाल को जिम्मेदारी प्रदान किया। इस अवसर पर जिला के पत्रकार संघ के अध्यक्ष तथा जिला क्रीड़ा संघ के सचिव हरिनारायण पुजारी, वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण बेहेरा, अखिल चंद्र होता, विरेन्द्र झांकर, रंजीत बेहेरा, विधान बल एवं व्यापारी संंघ के नेता रामप्रसाद पुरोहित को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। मुख्य अतिथि मंंत्री श्री दास, बलांगीर संत कवि भीमभोई मेडिकल कॉलेज अस्पताल का सर्वांगीन विकास करने के लिए वे कोशिश करे के बारे में बताया। झारसुगुड़ा में एक कैंंसर अस्पताल सहित एक मेडिकल कॉलेज भी प्रतिष्ठा किये जाने के बारे में सूचना दिया। मुख्यवक्ता श्री मिश्र रोटरी एवं इनरह्विल क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया सेवा तथा मारवाड़ी सेवा सदन के उद्देश्य एवं लक्ष्य की सराहना की। सम्मानित अतिथि श्री सलुजा रोटरी जिला पूर्व गवर्नर तथा प्रदेश सभा सांसद विवेक तनखा, हरजीत सिंघोरा एवं वर्त्तमान के जिला गवर्नर रंजीत सिंह साइनी का उनके साथ उनका निजी संबंध के बारे में उल्लेखकर रोटरी का उद्देश्य एवं लक्ष्य पर प्रकास डाला। इस कार्यक्रम में मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव मोहन लाल अग्रवाल, जेसीआई क्लब के अध्यक्ष पियुष अग्रवाल, चार्टेड संस्था की ओर से नरेंद्र जैन, दीपक छापड़िया, श्रीकांत शर्मा, रोटरी सेंट्रल के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, सचिव ज्ञानरंजन शतपथी, पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवावल, भजन अग्रवाल, राजीव होता तथा रोटरी इलाइट के अध्यक्ष के अध्यक्ष एवं सचिव त्रिपुरारी पाणिग्राही अतिथियों को सम्मानित किया। वरिष्ठ रोटरीयन केडिया ने इस कार्र्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग किया। इसलिए सीए दीपक छापड़िया, अति चौधरी, रोटरी सेंट्रल के पूर्व अद्यक्ष संजु अग्रवाल तथा मारवाड़ी सम्मेलन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष इंजीनियर मनोज कुमार जैन के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस सम्मेलन में शहर के विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान के सैकड़ों बुद्धिजीवि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।