हॉकी चौक पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल
तीन दर्जन से अधिक वाहनों के वीसीआर कटा
राउरकेला। सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन के यातायात विभाग के डीएसपी मोहन पानी करुआ के प्रत्यक्ष तत्वावधान में चेम्बर भवन के निकट हॉकी चौक पर मंगलवार की सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक यहां से गुजरने वाले दो पहिया से लेकर अन्य वाहनों की जांच पड़ताल की गई। खास कर वाहनों के कागजात से लेकर यातयात नियमों पर विशेष ध्यान दिया गया।
एनएच से सटे हाकी चौक पर तीन घण्टों से अधिक समय तक चले वाहनों की जांच के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, कार में चलने वाले चालक के सीट बेल्ट आदि की जांच की गई । यातायात नियमों का उलंघन कर वाले वाहन चालक व मालिक का वीसीआर काटा गया। करीब तीन दर्जन वाहनों का वीसीआर यातायात पुलिस के अधिकारियों ने कांटा और लापरवाही कटते दोबारा पाए जाने पर कार्यवाई की चेतावनी दी,वहीं जांच के दौरान बड़ी संख्या में चालक वाहन लेकर अलग रास्ते से निकल भागे, ताकि जांच का सामना ना करना पड़ा।