किशनपुर का लक्ष्मी दारू सहित गिरफ्तार, RS 4000 की महुआ दारू जब्त
1 min read
Shikha Das, Mahasamund
आज दिनांक 10/07/2020 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति मेघा टेंभूरकर के निर्देशन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय पिथौरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिथौरा एन. के. स्वर्णकार हमराह स्टाफ सहायक उपनिरीक्षक टीकाराम सारथी , महिला प्रधान आरक्षक चंचल बंशवार ,

आरक्षक ,मिहीर बीसी, लालू राम धुर्वे, दुदेश साहू,नीलम मिश्रा, जुनेद खान!मुख़बिर की सूचना मिलने पर ग्राम किसनपुर रवाना हुए इसी दौरान एक व्यक्ति महुआ शराब 20 लीटर जरकिन में शराब बिक्री करने ले जा रहा उसे पूछने पर अपना नाम लक्ष्मी विश्वकर्मा पिता परदेसी उम्र 28 वर्ष पता वार्ड नंबर 06 किसनपुर थाना पिथौरा आरोपी के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट 20 लीटर जुमला 4000 रुपया की कार्यवाही किया गया. बाद माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड में भेजा गया.