Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उत्कृष्ट कार्य के आरएसपी के दो दर्जन ठेका श्रमिकों को पुरस्कार

1 min read
RSP

उप महाप्रबंधक एचएसएम आरएन राजेंद्रन ने कार्यक्रम का संचालन किया

राउरकेला.राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के हॉट स्ट्रिप मिल के 38 वां तत्काल पहचान पुरस्कार समारोह में महाप्रबंधक एचएसएम पी मुरली और महाप्रबंधक न्यू एचएसएम एन कुमार ने मेसर्स पंकज एंटरप्राइजेज के 10 और मेसर्स इंडेक्स इंटरप्राइजेज के 13 ठेका श्रमिकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान किया. इस अवसर पर विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और ठेकेदार उपस्थित थे.इस अवसर पर अतिथियों पर ने पुरस्कृत ठेका श्रमिकों और ठेकेदारों को उनके योगदान के लिए बधाई दी.साथ ही श्रमिकों को इसी उत्साह एवं जोश के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
RSP
उप महाप्रबंधक एचएसएम आरएन राजेंद्रन ने कार्यक्रम का संचालन किया
मेसर्स पंकज एंटरप्राइजेज के ठेका श्रमिकों को हॉट क्रॉप शीयर ब्लेड ड्रम गैप एडजस्टिग मैकेनिज्म के रिपेयर करने के लिए पुरस्कृत किया गया. इसी तरह इंडेक्स एंटरप्राइजेज के ठेका श्रमिकों को स्थापना के बाद से पहली बार 20 घंटे के भीतर क्वायल टर्निंग डिवाइस ड्रम को निश्चित स्थान पर रखने के लिए पुरस्कृत किया गया. यह कार्य स्थापना के बाद से पहली बार किया गया. प्रारंभ में उपमहा प्रबंधक, कार्मिक- सीएलसी, परियोजना एवं सामान्य प्रशासन टीजी कानेकर ने इस योजना के संबंध में जानकारी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *