आरएसपी में सुरक्षा संस्कृति को मजबूत करने व जीरो एक्सीडेंट प्लांट बनाने पर जोर
राउरकेला स्टील प्लांट के 2300 कर्मचारी सुरक्षा हस्तक्षेप-संकल्प के 100 सत्रों में शामिल
राउरकेला। राउरकेला स्टील प्लांट (आर।एस।पी) में 2 महीने की अवधि में आयोजित 100 सत्रों में लगभग 2300 कर्मचारियों को सुरक्षा हस्तक्षेप संकल्प के तहत शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि, सुरक्षा की संस्कृति को मजबूत करने और आरएसपी को जीरो एक्सीडेंट प्लांट बनाने के उद्देश्य से, 8 मई 2019 को आर।एस।पी के सीईओ, श्री दीपक चट्टराज द्वारा इस अभियान की शरुआत की गई थी, अपने संबोधन में सीईओ ने सुरक्षा के लिए वर्ड आॅफ माउथअभियान प्रारंभ करने पर जोर दिया, ताकि सुरक्षा सभी के दैनंदिन जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन सके और हर कर्मर्चरी को एक सुरक्षा राजदूत बनाया जा सके।

तत्पश्चात विभिन्न विभागों में नियमित रूप से कायर्शालाआयोजित की गईं जिनमें विभाग के विशिष्ट सुरक्षा मुद्दों को लिया गया। इसके अलावा, अन्य इस्पात संयंत्रों में हुई दुर्घटनाओं का विश्लेषण पर भी चर्चा की गई ताकि उससे कुछ सीखा जा सके । इन सबके साथ सामान्य सुरक्षा, सड़क सुरक्षा आदि जैसे विषयों पर विभागाध्यक्षों, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और सुरक्षा और अग्निशमन सेवा विभागों के अधिकारियों ने विचार विमर्श किया। इस व्यापक अभियान का उद्देश्य सुरक्षा को हर किसी के दिन-प्रतिदिन के जीवन का आंतरिक हिस्सा बनाना है।
