Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

‘बिना शौच के 25 साल पूरे किये’ सोशल मीडिया में फैलाई अफवाह

1 min read
Rumor spreading in social media

पीएक्सएलआर एप से फोटो व न्यूज एडिट कर वायरल की खबर
राउरकेला। कहते हैं किसी बदला लेना हो तो उसके बारे ऐसी खबर व अफवाह फैला दो,जिसका सच्चाई से कोई लेना देना ना हो, ऐसा ही अफवाह स्वर्ण कारोबारी गोपाल सोनी को लेकर फैलायी गई है, जिसे लेकर चर्चा है कि गोपाल का दिनचर्या सामान्य तो है लेकिन 25 साल से शौच नहीं गया।

Rumor spreading in social media

इस आशय की खबर के साथ फोटो वाली रिपोर्ट वायरल होने के बाद यह खबर खूब सुर्खियां बटोरी। यह खबर किसी अखबार व वेब पोर्टल पर नहीं सोशल मीडिया पर वायरल है। बिना शौच के 25 साल पूरे किये शीर्षक देकर गोपाल सोनी की तस्वीर लगा दी गयी, जिससे खबर सच्ची लग रही है। हालांकि शीर्षक के उपर लिखा स्वच्छ भारत में अविस्मरणीय योगदान जरूर नजरों में खटकता है और खबर मजाक लगता है। बहरहाल गोपाल सोनी की तस्वीर लगी उपरोक्त शीर्षक वाली खबर की पड़ताल के लिए जहां उन्हें हर दिन फोन आ रहे हैं, जिससे वे परेशान हैं। पूछने पर बताया कि शहर के ही श्याम केजरीवाल ने भद्दा मजाक करते हुए पीएक्सएलआर एप से फोटो व न्यूज एडिट कर उनकी फर्जी व अफवाह वाली खबर को वायरल की गई है। बदले में उन्होंने भी श्याम केजरीवाल की तस्वीर लगाकर वैसा ही मजाक अफवाह वाली खबर को सोशल मीडिया में डाल दिया जो चर्चा का विषय बना है।
———-
50

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *