Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूपेश बघेल सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार और आय के साधन उपलब्ध कराने रुरल इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किया जा रहा है – श्रीमती स्मृति ठाकुर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने में लगी है छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों, बेरोजगारों के लिए रोजगार और आय के साधन उपलब्ध कराने के लिए गांव के गौठानो को रुरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। 02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी इस योजना का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वर्चुअल, भूमिपूजन व शिलान्यास किया गया है। उक्त बातें जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा प्रदेश के विभिन्न जिलों में 300 रुरल इंडस्ट्रियल पार्क का भूमिपूजन किया गया है गरियाबंद जिले में चयनित 10 गौठानो में इसका शिलान्यास किया गया है श्रीमती ठाकुर ने कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों और बेरोजगारों के लिए रोजगार और आय के साधन उपलब्ध कराने के लिए गांव के गौठानो को रुरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जाऐगा आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस की सरकार महात्मा गांधी के स्वलंबी और आत्मनिर्भर गांव के सपनों को साकार करने में लगी है। इस योजना के माध्यम से गांवों को स्वलंबी बनाने के दिशा में मजबूती के कदम उठाया है श्रीमती ठाकुर ने कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार लगातार गांव गरीब मजदूर किसान सभी वर्गों के कल्याण और विकास के लिए नये नये योजना बनाकर उसे लागू कर रही है और उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक मिलने लगा है। नरवा गरवा खुरवा बाड़ी राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य गांव में उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग गांव के सर्वांगीण विकास के लिए किया जा रहा है।