छेवारीपतेरा पंचायत के ग्रामीण महिला सरपंच सरपंच पति (शासकीय शिक्षक) की दादागिरी से त्रस्त
1 min read- शिखा दास की विशेष रिपोर्ट पिथौरा, महासमुंद
- तानाशाही की शिकायतों का परिणाम, ग्रामीणों ने कहा पहुंचे साँकरा थाना
जनपद पंचायत पिथौरा की अनेक पंचायतों में कही सचिव के कारनामो तो कहीं सरपंच सरपंच पति के दादागिरी निरंकुशता के कारनामों से हमेशा सुर्खियों में गाहेबगाहे कुछेक पंचायत चर्चा में ही रहते हैं। ऊपर से अफसरशाही की उदासीनता पक्षपात पुर्ण रवैया कोताही भी गांव में अब मारपीट का माहौल खड़े कर दिए हैं । एक ऐसा ही वाकया आज ग्राम पंचायत छेवारीपतेरा (जनपद पिथौरा) महासमुंद में हुआ ।
शासकीय शिक्षक सरपंच पति महेंद्र ताण्डी स्कूल की बजाय सरपंच पति की भूमिका में पंचायत /राशन सोसायटी संचालन /महिला समूह के खाते से राशि आहरण कर सरपंच पद का बखूबी निर्वहन दादागिरी के साथ करते हैं। महिला आरक्षण की धज्जियां उड़ाती पँचायत छेवारीपतेरा सरपंच पति शासकीय शिक्षक महेंद्र ताँडी की भी निरँकुशता चरम सीमा पर हैं।
किसका सँरक्षण है इनको कि ग्रामीणों से मारपीट कर रहे शिकायत उजागर करने पर ? महिला सरपंच ने गुरुवार सुबह चप्पल से भी पिटाई किया। ग्रामीणों के साथ शिक्षक, सरपँचपति व रायचंद ताण्डी ने भी ग्रामीणों को पीटा है । क्या पँचायत राज अधिनियम यह ईजाजत देता है कि शासकीय अध्यापक सरपंच पति सिर्फ हस्तक्षेप ही नहीं ग्रामीणों से मारपीट, दादागिरी, बैंक आहरण सब करते हैं । गुरुवार को सांकरा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया गया ।
- ग्रामीणों ने लगाया मारपीट का आरोप
जनपद पंचायत पिथौरा की अनेक पंचायतों में कही सचिव के कारनामो तो कहीं सरपंच सरपंच पति के दादागिरी निरंकुशता के कारनामों से हमेशा सुर्खियों में गाहेबगाहे कुछेक पंचायत चर्चा में ही रहते हैं ऊपर से अफसरशाही की उदासीनता पक्षपात पूर्ण रवैया कोताही भी गांव में अब मारपीट जूतमपैजार का माहौल खड़े कर दिए है । एक ऐसा ही वाकया आज ग्राम पंचायत छेवारीपतेरा (जनपद पिथौरा) महासमुंद मे हुआ । शासकीय शिक्षक सरपंच पति महेंद्र ताण्डी स्कूल की बजाय सरपंच पति की भुमिका में पंचायत /राशन सोसायटी संचालन /महिला समूह के खाते से राशि आहरण कर सरपंच पद का बखूबी निर्वहन दादागिरी के साथ करते हैं। अजीबोगरीब सरपंच पँचायत दास्तान 12 जनवरी को देखने सुनने को मिला जिसमें ग्राम पँचायत छेवारीपतेरा के ग्रामीणों को साँकरा थाना मारपीट के शिकायत आवेदन के साथ जाने बाध्य होना पड़ा।
उल्लेखनीय पहलू यह है कि स्वसहायता समूह का सचिव भी है। सरपंच रीना ताण्डी जिन्होंने अन्य सदस्यों को न बताकर गोपनीयता के साथ करीब 2 लाख का आहरण की।
राशन सोसायटी पर भी जबरन सारा कब्जा
शासकीय शिक्षकपति पर रात्रि में चावल अफरातफरी कर बेचने का आरोप लगाया गया है।
सोसायटी मशीन सारे रजिस्टर दस्तावेज सरपंच सरपँचपति के कब्जा में खाद्य अधिकारी कमल साहू ने SDM के आदेश के बावजूद अब तक कुछ नहीं किया ।
इन सबकी शिकायत छग राज्य ग्रामीण बैंक देवरी से 4/1को आहरण लक्ष्मी स्वसहायता समूह के खाते से पूछने पर रीना ताँडी ने ना कहा पर बैंक स्टेटमेंट कापी दिखाया गया व गाँव प्रमुखों की बैठक रखी गयीं तब स्वीकृति दी कि करीब 2 लाख लौटा देँगी । गाँव के ही समिति की महिलाओं व सँतोष वासुदेव विशाल को गांव में बैठक रखना, दिसँबर माह में राशन सोसायटी सँबधित शिकायत SDM से करना आदि सच्चाई को लगातार ऊजागर करना बहुत महँगा पडा़। 12 जनवरी अलसुबह 7:30 को महिला सरपँचपति शासकीय शिक्षक महेंद्र ताँडी, सरपंच रीना ताँडी व उनके रिश्तेदार रायचंद ताँडी .. अचानक सँतोष के घर पहुंचे व तीनों ने मारपीट किया ।
चश्मदीद ग्रामीणों ने बताया कि महिला सरपंच ने चप्पल से खुब पिटाई की फिर सरपँचपति महेंद्र रायचंद ताँडी ने भी महिला सरपंच का साथ देकर खुब पीटा ।
पश्चात आज साँकरा थाना पहुंच लिखित आवेदन दिये ।ग्रामीणों ने बताया कि रीना ताँडी सरपँचपति शासकीय शिक्षक महेंद्र ताँडी बात बात पर बसना विधायक का धौँस दिखाकर तानाशाही मचा कर रखे हैं । त्रस्त हो चुके ग्रामीण अब Sp जिला पंचायत, DEO तक शिकायत को बाध्य होंगे ।
काल रिसिव करने से डर या परहेज़…
बारबार काल करने पर भी ग्रामीणो से तानाशाही रवैय्या अपनाने वाले सरपँचपति सरपंच ने काल रिसिव नहीं किया । पिथौरा खाद्य अधिकारी कमल साहू ने भी मोबाईल नहीं रिसिव किया। (ग्रामीणों का आरोप कि खाद्य अधिकारी ने सरपँचपति सरपंच पर आज तक कोई कार्यवाई नहीं किया ।
SDM के आदेश के बावजूद जनपद पिथौरा के अफसरशाही की कुंभ करनी नींद समय रहते टूटना जरूरी है।