एस.एस अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर के दौरान दिखा उत्साह
1 min read- अंगुल, सुश्री पात्रा
- महिलाओं की इनफर्टिलिटी दोष दूर करने के लिए एस .एस . अस्पताल हमेशा सेवा मुहिया कराएगी : डॉक्टर सुष्मिता साहू महिला एवं प्रसूति विशेषज्ञ
तालचेर : कोयला नगरी तालचेर थर्मल पावर प्लांट के निकट स्थित एसएस अस्पताल परिसर में महिलाओं द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन हो गई है। स्वयंसेवी संगठन ” “संपूर्ण ” एवं एसएस अस्पताल के उद्यम के तहत 32 यूनिट रक्त संग्रह क्या गया है। गौरतलब है कि डॉक्टर सुष्मिता साहू “संपूर्णl ” स्वयंसेवी अनुष्ठान के चीफ एडवाइजर रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर तालचेर उप जिलाधीश श्री रजनीकांत सवाई , एडिशनल तहसीलदार सच्चिदानंद नायक , टीएस टी पी एस अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर गोदावरीश महाकुल , पीएसपीएस हैवी वाटर प्लांट अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर बेरा बारोडाटा , टीएसपीएस अस्पताल के डॉ सष्मिता दास , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पूर्व निदेशक डॉक्टर बी . के पुष्टि , महिला एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉक्टर सुष्मिता साहू , उपस्थित रहते हुए रक्त दाताओं को उत्साहित किए थे।
इस दौरान अतिथि गण द्वारा दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। सभी अतिथियों द्वारा एसएस अस्पताल की कार्यशैली को काफी सराहना किया गया है। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर सुष्मिता साहू की माताश्री स्वर्गीय कामिनी साहू जी को डेडीकेट करते हुए एक पत्रिका एसएस फर्टिलिटी – 2021 एडिशन का विमोचन क्या गया था, जिसमें बहुत सारे अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ संबंधी जानकारी प्रदान किया गया है। विशेषज्ञ डॉक्टर पीसी महापात्र , डॉक्टर पी एल त्रिपाठी , डॉक्टर सुष्मिता साहू , इंजीनियर सुभाष चंद्र पुष्टि द्वारा अनेक शिक्षणी जानकारी दिया गया है।
इस अवसर पर एसएस अस्पताल के डॉक्टर सुष्मिता साहू एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान घोषणा किए हैं कि श्री गणेश जी के आशीर्वाद एवं ओडिशा के आराध्य देवता प्रभु श्री जगन्नाथ रथ यात्रा पर्व के दौरान तालचेर मैं एसएस किशोरी टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर खोला जाएगा जिसके तहत सभी कार्य शुरू होते हुए अंतिम तक पहुंच गई है। टेस्ट ट्यूब बेबी सेवा अंचल के लोगों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होगी क्योंकि हमारे भारतीय समाज में निसंतान दंपत्ति को बहुत सारे अनसुनी बात सुनना पड़ता है। यहां तक सामाजिक तौर पर उन्हें अलग-थलग का हालात पर गुजरना पड़ता है। सर्वोपरि तालचेर अंचल कोयला खदान एवं इंडस्ट्री हेतु प्रदूषण का मात्रा अधिक रहने के कारण इनफर्टिलिटी की मात्रा ज्यादा रहता है। इसलिए लोगों को उन्नत ज्ञान कौशल के जरिए इनफर्टिलिटी समस्या से मुक्ति हेतु टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर खोलने के लिए हम कार्यरत। गौरतलब है कि पिछले 6 साल से एसएस अस्पताल अंचल में कार्य करते हुए अनेक जन मंगल कार्य किए हैं एवं आगे करते रहेगी। इस दौरान अनेक वरिष्ठ पत्रकार , समाजसेवी एवं संपूर्ण अनुष्ठान के स्वयंसेवी यों को चादर देते हुए सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्ग के सैकड़ों लोग सम्मिलित होते हुए एसएस अस्पताल की कार्यशैली को प्रशंसा किए हैं।