Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बलिदान दिवस पर राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के ग्राम कन्हारपारा में होगा इस वर्ष आयोजन

  • सर्व आदिवासी समाज राजापड़ाव क्षेत्र द्वारा 9 और 10 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर – आदिवासी विकासखंड मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद वीर नारायण शहादत दिवस पर सर्व आदिवासी समाज राजापडा़व क्षेत्र के तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है मिली जानकारी के अनुसार सर्व आदिवासी समाज राजापड़ाव क्षेत्र द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस के अवसर पर ग्राम कन्हारपारा में 9 दिसंबर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे कलश यात्रा नगर भ्रमण के साथ देर रात तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है तो वहीं 10 दिसंबर शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस के अवसर पर सुबह 8 बजे शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर बाईक रैली निकाली जायेगी।

9 बजे बुढादेव सेवा आरती, 9.30 बजे अतिथियों सगाजनो का स्वागत 10 बजे अतिथियों का उद्बोधन 12 बजे भोजन अवकाश दोपहर 1 बजे से समाजिक संगोष्टी एवं दोपहर 3 बजे से समाजजनो द्वारा उद्बोधन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ज्ञात हो कि आदिवासी बहुल्य मैनपुर विकासखंड क्षेत्र मे राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र में हर वर्ष शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज राजापड़ाव क्षेत्रवासियों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें लगभग 65 ग्रामों के साथ पूरे विकासखंड एवं अन्य जिलो से भी बड़ी संख्या मे आदिवासी समाज के लोग शामिल होते है। इस वर्ष भी शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस भव्य रूप से मनाने की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।