Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

संत गुरू घासीदास बाबा ने दिखाया सत्य व अंहिसा का मार्ग – श्रीमती स्मृति ठाकुर

  • मैनपुर नगर सहित पूरे विकासखंड क्षेत्र में संत गुरु घासीदास जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में समस्त सतनाम समाज द्वारा आज 18 दिसम्बर दिन सोमवार को कुर्रे निवास में संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई जहां नगर व क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और विशेष पूजा अर्चना के पश्चात् पालो चढ़ाव के साथ मंगल आरती किया गया।

मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम मटिया में प्रतिशील सतनाम समाज द्वारा आज बाबा गुरू घांसीदास की जयंती बहुत ही धुमधाम के साथ परंपरा अनुसार मनाई गई। इस दौरान सतनामी समाज द्वारा सफेद ध्वज लेकर शोभायात्रा निकाला गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने पहुचकर बाबा गुरू घासीदास की पुजा अर्चना कर पुरे जिले में सुख शांति समृध्दि और खुशहाली की कामना किया। जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा कि गुरू घांसीदास ने सत्य व अंहिसा का मार्ग दिखाया ताकि लोगो का जीवन हमेंशा खुशहाल रहे। उन्होने आगे कहा सत्य ही एक मार्ग जिससे समाज उन्नति और तरक्की कर सकता है। उन्होने गुरू के संदेश को जन जन तक पहुचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जयराम बंजारे, परमेश्वर बंजारे, सोमवारू नेताम, चैतन, नारायण, बैदलसिंह, डिगर सिंह, खेमराज, गगनेश, मोहन टंडन, टिकराम, दु्रग, हरीराम, दिनेश बंजारे, जितेन्द्र, महेश, टंकेश एंव समस्त सतनाम समाज के लोग बडी संख्या में उपस्थित थे।