Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजस्थान से पहुंचे संत श्री कृपाराम जी महाराज का मैनपुर नगर में जोरदार स्वागत

1 min read
  • सभी धर्म ग्रंथों में सत्य के मार्ग पर चलने की सीख दी गई
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में राजस्थान जोधपुर के श्रद्धेय संत श्री कृपाराम जी महाराज उनके गुरू श्रीराजाराम जी महाराज का रविवार देर शाम 7 बजे के आसपास आगमन हुआ तो मैनपुर नगर के वरिष्ठ व्यवसायी राजेश सोनी के नेतृत्व में मैनपुर नगर के लोगों ने जोरदार आतिशबाजी कर स्वागत किया। ग्राम पंचायत भवन के पास मुख्य मार्ग से संत श्री कृपाराम जी महाराज एंव श्री राजारामजी महाराज के उपर फुलों की बारिश करते हुए ऐतिहासिक स्वागत किया। इस दौरान दुर्गा ज्वेलर्स के संचालक राजू सोनी के निवास पर नगर के लोगो ने संत जी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।

संत श्री कृपाराम जी महाराज ने कहा कि भक्ति के मार्ग पर सभी को चलना चाहिए सभी धर्म ग्रंथों में सत्य के मार्ग पर चलने की सीख दी गई है। उन्होंने कहा कि श्रीमद भागवत कथा किसी जाति-धर्म के लिए नही यह तो मानवमात्र के लिए है इस कथा को जो व्यक्ति अपने जीवन में उतारेगा उसका जीवन जो इतने सालों से अस्त व्यस्त था वो जीवन आज से सुव्यवस्थित हो जायेगा। सत्य के बिना कुछ नही है। सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता। व्यक्ति को हमेशा सत्य बोलना चाहिए। महाराज जी ने आगे कहा कि व्यक्ति चिंता में अपना जीवन बर्बाद कर देता है। चिंता नहीं प्रभु का चिंतन करें, चिता व्यक्ति को एक बार जलाती है लेकिन चिंता हर रोज जलाती है ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से राजेश सोनी, महेन्द्र सोनी, गोंविद पटेल, सवितानंद साहू, विरेन्द्र श्रीवास्तव, धनेश्वर पटेल, त्रिभुवन पटेल, हरिश्वर पटेल, थानुराम पटेल, रामनाथ पटेल, मुरहा यादव, उत्तम पटेल, सुरज कुमार, दिनेश्वर गुप्ता, जगदीश गुप्ता, विक्की गुप्ता, नोहर पटेल, गेंदु यादव, घनश्याम यादव, मोन्टु, विक्रम, शंकर जगत, राजु निषाद, मनीष पटेल, भुवन मरकाम, मयंक सहित बडी संख्या में मैनपुर नगर के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।