Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

संबलपुर जिले में बंद होंगे 15 प्राथमिक विद्यालय

1 min read
Sambalpur-District-in-Band-Hong School

 शिक्षक निकटस्थ विद्यालयों में अड्जॅस्ट होंगे
संबलपुर। सरकार के निर्देश अनुसार 10 से कम विद्यार्थियों वाली संबलपुर जिला के 15 प्राथमिक विद्यालय बंद होने वाला है। इसमें से बामड़ा ब्लॉक में सर्वाधिक चार, रेढ़ाखोल, जुजुमुरा एवं धनकौड़ा में दो-दो, मानेश्वर, नाकटीदेउल, जमनकिरा, रेंगाली एवं कुचिंडा ब्लॉक में एक-एक विद्यालय है। बंद होने वाले विद्यालय के शिक्षकों को निकटस्थ विद्यालय में अड्जॅस्ट किया जाएगा।

Sambalpur-District-in-Band-Hong School

वहीं बंद होने जा रही जिला के इन 15 विद्यालयों के करीब 150  विद्यार्थियों को पढ़ाई से वंचित न होने पड़े इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया है। बंद होने वाली जिला के 15 विद्यालयों में ग्रीनडोलापाली एनपीएस (मानेश्वर), ओरामपड़ा पीएस (रेढ़ाखोल), लड़लड़ी पीएस (जुजुमुरा), बाउंसलगा पीएस (बामड़ा), बेथिबेरनी पीएस (नाकटीदेउल), अंबलंग पीएस (जमनकिरा), झरनपाली पीएस (रेंगाली), चारचुआं पीएस (बामड़ा), बुधिखमार न्यू पीएस (धनकौड़ा), डुमुकु पीएस (बामड़ा), ठेलकोबुडी पीएस (कुचिंडा), पत्रापाली पीएस (रेढ़ाखोल), हाथीछपल पीपीएस (जुजुमुरा), मुंडकाट पीएस (बामड़ा) एवं परदेशीपड़ा पीएस (धनकौड़ा) शामिल हैं। कुछ वर्ष पहले 25 से कम विद्यार्थियों वाली विद्यालयों की पहचान कर विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटीव एवं फिजिकल मिश्रण किया गया था। उस समय जिला के करीब 51 विद्यालय का मिश्रण 46 विद्यालयों के साथ करने का निर्देश दिया गया था। सरकारी निर्देश अनुसार संबलपुर जिला में गत वर्ष 10 से कम विद्यार्थियों वाली 34 प्राथमिक विद्यालय की पहचान की गई है। उसमें से चलित शिक्षा वर्ष में अधिक पंजीयन के कारण 17 प्राथमिक विद्यालय को बंद नहीं किया जाएगा तथा 2 प्राथमिक विद्यालय को विभिन्न कारणों से बंद न किए जाने की सूचना है। जबकि बाकी के 15  विद्यालयों को बंद किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *