स्वच्छता सभापति ने स्वास्थ्य विभाग को 35 हज़ार रुपये के पी पी किट का किया दान
जिला पंचायत की पहली सामान्य सभा बैठक संपन्न, नवीन मिश्रा जिला पंचायत स्वच्छता समिति सभापति ने स्वास्थ्य विभाग को 35 हजार रुपये की पीपी किट प्रदान कर सार्थक पहल किये।
गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
जिला पंचायत बलौदाबाजार भाटापारा की पहली सामान्य सभा बैठक संपन्न हुई। कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुऐ यह बैठक किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा की अनुमति से पूर्व निर्धारित एजेंडा पर चर्चा की शुरुआत हुई जिसमें सभी नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों एवं समस्त विभागीय अधिकारियों ने अनोपचारिक परिचय एक दूसरे के द्वारा दिया गया।
ऐजेंडे के तहत स्वास्थ्य,कृषि,महिला बाल विकास, शिक्षा, सहित अन्य विभाग की योजनाओं के कार्यों की समीक्षा सहित अन्य गंभीर विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुईं। सभी विभागों के जिला अधिकारियों ने अपने अपने विभागों में चल रहें शासन की योजनाओं समेत जिले में प्रगतिशील प्रमुख कार्यों के बारे मे जिला पंचायत सदस्यों समेत अन्य जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।
जिला पंचायत सीईओ डॉ फ़रिहा आलम सिद्की ने सभी सदस्यों को राज्य शासन की प्रमुख उद्देश्य, योजना,जिला पंचायत की प्रमुख प्राथमिकता वाले कार्य के बारे में विस्तृत से चर्चा कर जानकारी दिये। इस बैठक में कोरोना संक्रमण को देखते हुये सभी जिला पंचायत सदस्यों अन्य जनप्रतिनिधियों सहित विभागीय अधिकारियों को सेनेटाइज कर सभा कक्ष में प्रवेश दिया गया। इस सामान्य सभा की पहली बैठक में बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा,जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर,सांसद प्रतिनिधि आनंद यादव विधायक प्रतिनिधि सुनील साहूअतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान समेत सभी जिला पंचायत सदस्य उपस्थित थे।
स्वच्छता सभापति ने स्वास्थ्य विभाग को 35 हज़ार रुपये के पी पी किट का किया दान
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 के सदस्य एवं स्वच्छता सभापति नवीन मिश्रा ने कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिये 20 पी पी किट सप्रेम भेंट किया जिसका बाजार मूल्य लगभग 35 हज़ार रुपये हैं। इनके इस अमूल्य सहयोग के लिये जिला पंचायत सीईओ डॉ फ़रिहा आलम सिद्की एवं जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने आभार व्यक्त किया।