संजय नेताम ने गिरीश देवांगन से की सौजन्य मुलाकात, गिनाईं क्षेत्र की समस्याएं
- खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने सौंपा ज्ञापन
मैनपुर – छत्तीसगढ़ शासन के खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन का आज शनिवार को सिहावा क्षेत्र आगमन हुआ था इस दौरान जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों की प्रतिनिधि मंडल गिरीश देवांगन से मूलाकात कर राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के समस्याओं से उन्हे अवगत कराते हुए समस्या समाधान करने की मांग किया।
इस दौरान मांगपत्र सौपकर क्षेत्र के अड़गड़ी, जरहीडीह, शोभा, शुक्लाभाठा, गौरगांव, घोटियाभर्री नदी नाला मे पुल निर्माण एवं क्षेत्र के 5 ग्राम पंचायतों में बिजली लगाने की मांग भुतबेड़ा मे हाईस्कूल खोलने की मांग शोभा मे हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं छात्रावास खोलने की मांग के साथ वन अधिकारी पट्टा देने की मांग किया गया।
जिस पर राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मूलाकात कर समस्या समाधान करने की बात कही है साथ ही अपै्रल माह में स्वयं राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के दौरे पर आने की बात कही है।