बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के समस्याओं को लेकर संजय नेताम ने की मंत्रियों से मुलाकात
मैनपुर। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर गुरूवार को वरिष्ठ कांगे्रस नेता एंव जनपद सदस्य संजय नेताम ने राजधानी रायपुर में गृह मंत्री व गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, उद्योग एंव अबकारी मंत्री कंवासी लखमा, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात कर मंत्रियों को मांगपत्र सौंपा।
वरिष्ठ कांगे्रस नेता संजय नेताम ने बताया कि मंत्रियों को मांगपत्र में मैनपुर देवभोग क्षेत्र के खनिज सम्पदा हीरा खदानो की सुरक्षा विभिन्न प्रकृतिक स्थल भाठीगढ़, देवदाहरा, ऋषिझरन, बोतला धारा, चिंगारपंगार, कांदाडोंगर को पर्यटन स्थल घोषित करने, ग्राम पंचायत शोभा में हायर सेकेण्डरी स्कूल, ग्राम भुतबेडा में हाईस्कूल प्रारंभ करने की मांग, तेलनदी के सेन्दुमुडा घाट पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण, राजापडाव और गौरगांव मार्ग पर अडगडी जरहीडीह, शोभा, बाघनदी, शुक्लाभाठा नाला पर पुल निर्माण देवभोग के बेलाट नाला पर व अमलीपदर के सुखा नाला पर पुल निर्माण व मार्ग सुढृढीकरण की स्वीकृति एंव बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के रसेला, कन्सींघी व गोहरापदर में वर्तमान खरीफ सीजन में धान उर्पाजन केन्द्र खोलने की मांग किया।
सभी समस्याओं पर मंत्रियों द्वारा अधिकारियों से चर्चा की गई अतिशीघ्र बजट स्वीकृति प्रदान करने की बात कही गई है।