Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से संजय नेताम ने की कांग्रेस पार्टी से दावेदारी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

मैनपुर । जैसे जैसे विधानसभा चुनाव करीब आता जा रहा है वैसे ही संभावित प्रत्याशियों की सक्रियता क्षेत्र और पार्टी संगठन में बढ़ती जा रही है। देश की सबसे पुरानी राजनीतिक दल कांग्रेस पार्टी ने विधायक पद की दावेदारी के लिए निर्धारित प्रपत्र में दावेदारों को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता तथा पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवभोग और संगठन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर के अध्यक्षों के समक्ष प्रपत्र भरकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। विदित हो कि संजय नेताम वर्ष 2008 से कांग्रेस पार्टी में सक्रियता से कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं। अपने राजनीतिक जीवन में वे वर्ष 2010 में 125 वोट से जीतकर सरपंच बने।

2015 में 595 वोटों से जीतकर जनपद सदस्य निर्वाचित हुए तथा 2020 में 11995 वोटों से जीतकर जिला पंचायत सदस्य उपरांत जिला पंचायत उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। इस दौरान उन्हें वर्ष 2018 में मात्र 29 वर्ष की आयु में कांग्रेस पार्टी से विधानसभा का टिकट मिला था लेकिन करीबी अंतर से वे जीत से दूर रहे। वर्तमान समय में पुरे विधानसभा क्षेत्र में उनकी सक्रियता सर्वविदित है।