Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना का संजय नेताम ने पदभार ग्रहण किया

  • कार्यक्रम में जिलेभर से पहुंचे जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ लोगों ने संजय नेताम को दी बधाई
  • न्यूज रिपोर्टर रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – संजय नेताम ने एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।कार्यकाल की सफलता के लिए संजय ने पूर्व अध्यक्ष धनेश्वरी मरकाम व समाज के सभी वरिष्ठों का चरण छू कर लिया आशीर्वाद। कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी रहे संजय नेताम को सरकार ने गरियाबन्द जिला एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना मण्डल अध्यक्ष की बड़ी जवाबदारी दिया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने आज विधिवत पदभार ग्रहण किया है।पदभार ग्रहण पश्चात समाज प्रमुखो ने सामाजिक रीति रिवाज के मुताबिक संजय को पीली पगड़ी पहना कर सामाजिक सम्मान का रस्म को पूरा किया। संजय ने भी सभी वरिष्ठ समाजिक लोगो के पैर छू कर आशीर्वाद लिया है।

पदभार ग्रहण करते ही संजय ने कहा कि आदिवासी विकास के लिए बनी सभी योजनाओ का सफल क्रियान्वयन के साथ समाज के अंतिम ब्यक्ति तक सरकार की योजना पहूँचा कर जिले की विकास कराना मेरा लक्ष्य होगा।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंह साहू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार प्रकट हुए कहा कि एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के अध्यक्ष के रूप में एक सुपात्र व्यक्ति का मनोनयन कर कांग्रेस पार्टी और आदिवासी समाज में एक सकारात्मक संदेश देने का कार्य राज्य सरकार ने किया है।

एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के पूर्व अध्यक्ष धनेश्वरी मरकाम ने कहा कि परियोजना के अध्यक्ष के रूप में छत्तीसगढ़ शासन ने एक युवा नेतृत्व व मेरे छोटे भाई के कन्धों पर समाज के विकास की जिम्मेदारी दी है,इनके गतिविधियों को संचालित करने की नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें हार्दिक बधाई देते हैं।

सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष भारत दीवान ने कहा कि आज परियोजना कार्यालय में एक ऊर्जावान युवा का आगमन हुआ है जो निश्चित तौर पर इनकी योजनाओं के क्रियान्वयन में और इसका लाभ समाज के लोगों तक पहुँचाने में कारगर साबित होगी।

ध्रुव गोंड़ आदिवासी समाज के प्रदेशाध्यक्ष पन्नालाल ध्रुव ने भी परियोजना कार्यलय पहुंचकर नवनियुक्त अध्यक्ष संजय नेताम को बधाई देते हुए कहा कि आदिवासी समाज के विकास के लिए आज समाज ने एक हितचिंतक व्यक्ति को परियोजना अध्यक्ष के रूप पाया है जो हमारे समाज के लिए सकारात्मक परिणाम के रूप में सिद्ध होगी।

जिला पंचायत सभापति एवं सर्व समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशअध्यक्ष लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि लंबे समय से परियोजना के संचालन के लिए सुयोग्य नेतृत्व की तलाश थी जो संजय नेताम के अध्यक्ष बनने के रूप में पूरी हुई है,अब उनके कंधों पर जिम्मेदारी आई है तो निश्चित तौर पर हम सभी उनका सहयोग कर योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

भुंजिया समाज के प्रदेशाध्यक्ष ग्वालसिंह सोरी ने भुंजिया जनजाति समाज की ओर से बधाई देते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष संजय नेताम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि आज सभी आदिवासी समाज के प्रतिनिधि एकजुट होकर परियोजना के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों और योजनाओं का लाभ समाज तक पहुंचे इसके लिए हमें तत्पर रहना है और हमें पूरा विश्वास है कि नए अध्यक्ष का कार्यकाल समाज हित में स्वर्णिम कार्यकाल होगा।

कमार विकास अभिकरण के अध्यक्ष सुखचंद नेताम ने कहा कि समाज के विकास कार्यक्रम को नई दिशा देने में संजय नेताम के परियोजना अध्यक्ष बनने से गति आएगी और समाज का एक स्वर्णिम अध्याय के तौर पर वे इसे गति प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारिगण भावसिंह साहू जिलाध्यक्ष,तपेश्वर ठाकुर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, मनोज मिश्रा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद,ओम राठौर वरिष्ठ नेता,हरीश ठक्कर, हफीज खान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरियाबंद,रमेश मेश्राम,अवधेश प्रधान,राजेश साहू, सुरेश मानिकपुरी,सोनू दीक्षित,रहीम खान,हरीश देवांगन, असगर खान, सरोजनी रात्रे,सगुफ्ता मेडम,राजेश्वरी कश्यप,हबीब मेमन महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद,दिलेश्वर देवांगन, सतीश सिन्हा,हरिश्वर पटेल, मेघराम बघेल,निलाधर साहू,नजीब बेग,राहुल निर्मलकर एवं आदिवासी समाज के पदाधिकारिगण भारत दीवान अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज गरियाबंद,पन्ना लाल ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव समाज छः ग:,अमृत लाल नागेश अध्यक्ष अमात गोंड़ समाज मैनपुर, ग्वाल सिंह सोरी भुंजिया समाज प्रदेश अध्यक्ष,सुखचंद नेताम अध्यक्ष कमार विकास अभिकरण गरियाबंद, धनेश्वरी मरकाम पूर्व अध्यक्ष आदिवासी विकास परियोजना गरियाबंद, लोकेश्वरी नेताम प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रभाग सर्व समाज छत्तीसगढ़, नवतु कमार जिलाध्यक्ष कमार समाज गरियाबंद,बलदेव ठाकुर अध्यक्ष सरपंच संघ मैनपुर,देवा मरकाम जिलाध्यक्ष सर्व समाज युवा प्रकोष्ठ गरियाबंद, प्रेमसाय जगत महासचिव अमात गोंड़ समाज गरियाबंद, कन्हैया ठाकुर,गुजरात कमलेश,मनीष ध्रुव अध्यक्ष सरपंच संघ गरियाबंद, नरेंद्र ध्रुव अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रकोष्ठ गरियाबंद,डाकेश्वर नेगी,गुंजेश कपिल सहित सैकड़ों लोगों ने परियोजना कार्यालय पहुंच कर बधाई दी। इस दौरान एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कार्यालय के सभी अधिकारी,कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *