सट्टेबाजी करते सपड़ाया उत्तम 10,000 की मोबाइल सहित नगदी और सट्टापट्टी जब्त, पिथौरा पुलिस की कार्यवाही
1 min read- Shikha Das, Mahasamund
- पिथौरा पुलिस द्वारा सट्टा की कार्यवाही कर आरोपी से नगदी एवं सट्टा पट्टी बरामद
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अति. पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेंभुरकर जिला महासमुंद, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय श्री पुपलेश कुमार पिथौरा के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखने वाले के ऊपर कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये है । उपरोक्त निर्देश के पारिपालन में अवैध सट्टा पट्टी लिखने/खेलाने वाले व्यक्ति के ऊपर पर लगातार नजर रखी जा रही थी ।
इसी क्रम में दिनांक 03/10/2020 को थाना प्रभारी सुश्री अपूर्वा सिंह क्षत्रिय प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक, निरी. सिद्धेश्वर प्रताप सिंह एवं हमराह स्टाफ उप निरीक्षक नसीम उद्दीन, आरक्षक जितेन्द्र ध्रुव, लखेश्वर पाटले, दानवीर कर्ण, जुनैद खान की टीम बनाकर अवैध सट्टा पट्टी पर कार्यवाही हेतु पेट्रोलिंग पर टाऊन/देहात रवाना हुए थे ।
दौरान पेट्रोलिंग के मुखबिर की सूचना पर राजासेवैया अंजली विद्यालय के पीछे निवासी उत्तम वासुदेव पिता स्व. आनंद वासुदेव उम्र 32 वर्ष को रूपये पैसे का दांव लगाकर हारजीत का सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकड़ा गया । आरोपी के कब्जें से (1) नगदी रकम 3,150 रूपये, (2) दो नग वीवो कम्पनी का मोबाईल कीमती करीबन 10,000 रूपये, (3) अंको का सट्टा पट्टी एवं डॉट पेन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 4(क) जुआ एक्ट का पाये जाने से दिनांक 03.10.2020 को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है तथा 151 जा फौ की कार्यवाही कर आरोपी को SDM न्याय पेश किया गया।