Recent Posts

January 31, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

5 साल की छोटी सी उम्र में सारा मेमन एवं 6 साल के अब्दुल अहद ने रखा पहला रोजा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। रमजान का पवित्र महीना के आज बुधवार को 27 वां रोजा था रमजान के इस माह में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते है और अल्लाह की इबादत करते हैं। यह बहुत ही कठिन व्रत होता है, जिसमें बिना कुछ खाए पिए रोजेदारों को रहना पड़ता है।

तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के महज 05 वर्षीय सारा मेमन एंव 06 साल के अब्दुल अहद मेमन ने आज पहला रोजा रखा था इस दौरान दिनभर बिना कुछ खाए पिये उन्होने इबादत किया। ज्ञात हो कि सारा मेमन नगर के वरिष्ठ व्यवसायी हाॅजी मोहम्मद शब्बीर मेमन की पुत्री है और अब्दुल अहद मेमन हाॅजी गफ्फु मेमन के पुत्र है ।