Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सराईपाली विधायक किस्मत लाल नंद गांड़ा समाज सम्मेलन में शामिल होने मैनपुर भाठीगढ़ पहुंचे तो जोरदार स्वागत किया गया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

मैनपुर – किसी भी समाज के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है इसलिए जरूरी है कि हमें अपने बच्चो को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए विशेष प्रयास करना होगा तब कही जाकर हमारा समाज आगे बढ़ेगा उक्त बाते अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सराईपाली विधायक किस्मत लाल नंद ने मैनपुर के ग्राम भाठीगढ़ में छत्तीसगढ़िया सर्व गांड़ा समाज सम्मेलन एवं भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। पहली बार मैनपुर क्षेत्र पहुंचे विधायक किस्मत लाल नंद का समाजजनो द्वारा गाजेबाजे फुलमाला व आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा अर्चना कर किया गया इस दौरान भाठीगढ़ में छत्तीसगढ़िया सर्व गांड़ा समाज 10 लाख रूपये की लागत से निर्माण किये जाने वाले भवन का भूमिपूजन किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्व गांड़ा समाज के संरक्षक प्रहलाद गंधर्व, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव, जनपद पंचायत देवभोग के उपाध्यक्ष सुकचंद बेसरा, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, समाज के वरिष्ठ धनसाय सोनवानी, पूर्व जिला अध्यक्ष देवा मरकाम, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, ग्राम के सरपंच जिलेन्द्र नेगी, आशाराम यादव, नकछेड़ा ध्रुवा, योगेश बघेल, तुलसी नागेश व समाज के वरिष्ठजन पूरे जिले भर से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष यशवंत बघेल द्वारा किया गया।