Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर के सरोज सेन बनीं गरियाबंद सेन समाज महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • पुरे जिले भर के सेन समाज के लोगों ने दी बधाई

मैनपुर – सेन समाज गरियाबंद जिला महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज सेन मैनपुर को बनाया गया है, जिससे सेन समाज के महिलाओ में उत्साह देखने को मिल रहा है। ज्ञात हो कि मैनपुर निवासी श्रीमती सरोज सेन पेशे से शिक्षिका है, और सामाजिक कार्य में बढचढकर रूची लेती है एक अच्छे शिक्षिका एंव समाज सेविका के रूप में उनकी एक अलग पहचान है।

अपनी नियुक्ति पर सेन समाज महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज सेन ने कहा कि मैं समाज के महिलाओं को आगे लाने का प्रयास करूंगी। समाज के बिना किसी का विकास नहीं हो सकता और हर समाज को विकास के पथ पर बढने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। इसलिए सेन समाज द्वारा शिक्षा के क्षेत्र पर विशेष पहल किया जायेगा। 

श्रीमती सरोज सेन ने कहा कि समाज हमेशा प्रगति करते रहे इसके लिए सभी नव नियुक्त पदाधिकारी मिलकर समाज में हित में कार्य करेंगे। गत दिनों जिला सेन समाज गरियाबंद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया ,जिसमे मुख्य अतिथि छ.ग प्रान्त सेन समाज के अध्यक्ष विनोद सेन एवं अध्यक्षता सुश्री मोना सेन पूर्व केश कला बोर्ड अध्यक्ष ने की।विशेष अतिथि के रूप में भुवन कौशिक,प्रांतीय सचिव पुनीत राम सेन महासचिव रायपुर से मनोज ठाकुर,जगन कौशिक अध्यक्ष बालोद विद्यानंद सेन अध्यक्ष दंतेवाड़ा,जिला उपाध्यक्ष नारायण सेन,सुमन कौशिक,सचिव जिला दुर्ग उपस्थित रहे।उनके गरिमामयी उपस्थिति में गरियाबंद जिला सर्व सेन समाज के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास,सचिव टीकम चंद सेन,उपाध्यक्ष हिराधर सेन कोषाध्यक्ष परमेश्वर सेन सहित नव निर्वाचित समस्त पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।

इस मौके पर समाज के कार्यों में सदैव अग्रसर रहने वाली समाजसेवी श्रीमती सरोज सेन मैनपुर को समाज का दायित्व सौंपते हुए जिला महिला प्रकोष्ठ गरियाबंद अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके नियुक्त होने पर सर्व सेन समाज गरियाबंद के श्यामलाल सेन,गौतम सेन,सोतन लाल सेन जीवन लाल श्रीवास,परस राम कौशिक,उमेश श्रीवास,परेम सेन रमेश सेन, विजय कौशिक तेजराम सेन, तरूण श्रीवास लोकेश श्रीवास, प्रदीप सेन, मुन्नालाल सेन तुलसीराम सेन, अशोक सेन, निरंजन श्रीवास, जितेंद्र श्रीवास, रेवा सेन, संतोष सेन, गुंधर सेन, उदय श्रीवास, सहित महिलाओं में से श्रीमती मधु सेन,बसंत सेन कमलेश्वरी श्रीवास, दमयंती श्रीवास मंजु श्रीवास,तीजन सेन, गीता सेन, चंद्रिका श्रीवास,जया श्रीवास,ललिता श्रीवास,सहित समस्त समाजवर्ग नें हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *