Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

122 वर्ष पुराना मैनपुर के बालक प्राथमिक शाला को संचालित रखने के लिए सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने गरियाबंद कलेक्टर को लिखा पत्र

1 min read
  • रामकृष्ण ध्रुव गरियाबंद
  • अंग्रेज जमाने से स्थापित मैनपुर प्राथमिक शाला को बंद करने का सरपंच संघ ने किया विरोध

मैनपुर – गुलामी की बेड़ियों में जड़के तत्कालीन भारत की दास्तान को अपने सीने में समेटे हुए तत्कालीन समय से आज तक हजारों विद्यार्थियों के भविष्य गढ़ने वाले तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित 122 वर्ष पुराना प्राथमिक विद्यालय आज अपने स्वयं के अस्तित्व को लेकर आशंकित हैं। इस वर्षों पुराने स्कूल को बंद कर अंग्रेजी माध्यम स्कूल में परिवर्तित करने के निर्णय का सरपंच संघ ने खुलकर विरोध किया है। 100 से अधिक वर्षों से हिंदी माध्यम में संचालित हो रहे मैनपुर प्राथमिक विद्यालय को बंद कर उसे जैसे ही स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में संचालित करने का निर्णय हुआ है तभी से सरपंच संघ ने विरोध शुरू किया है।

सरपंच संघ के अध्यक्ष एवं विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के सरपंच बलदेवराज ठाकुर ने कलेक्टर गरियाबंद को पत्र लिखकर आग्रह किया कि इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ होने से एक तरफ अंग्रेजी मीडियम की सुविधा तो मिलेगी लेकिन हमारी मातृभाषा में संचालित शिक्षा के केंद्र बंद करने से हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों के समक्ष हिंदी में ज्ञानार्जन की परेशानियां खड़ी हो जाएंगी।

विगत वर्षों में युक्तियुक्तकरण के तहत ग्राम पंचायत मैनपुर के आश्रित ग्राम नदीपार की शाला बंद हो गई थी तब ब्लॉक मुख्यालय स्थित इस स्कूल पर ही आश्रित ग्राम के छोटे बच्चे निर्भर हैं। प्रशासन द्वारा वर्ष दर वर्ष शिक्षण सत्र 2018-19 में कक्षा पहली उसके बाद अगले वर्ष कक्षा दूसरी फिर तीसरी कक्षा को इंग्लिश मीडियम में परिवर्तित करते हुए धीरे-धीरे प्राथमिक स्तर की कक्षाओं को पूर्णतः अंग्रेजी माध्यम में बदला जा रहा है और आज आलम यह है कि हिंदी माध्यम को पूरी तरह बंद किया जा रहा है जिससे मातृभाषा को शिक्षा का माध्यम बनाने वाले विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। और इस नवसृजित इंग्लिश मीडियम स्कूल को समीपस्थ ग्राम नाउमुड़ा में संचालित करने की बात प्रशासन के द्वारा की जा रही है ऐसे में छोटे छोटे बच्चे मुख्यालय को छोड़कर दूसरे गाँव में जाने को विवश होंगे जो न्यायोचित नहीं है। सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेवराज ठाकुर ने मांग किया कि इंग्लिश मीडियम स्कूल का संचालन हो लेकिन ब्लॉक मुख्यालय में संचालित स्कूल को बंद न कि जाए,यहाँ वर्षों पूर्व से संचालित हिंदी माध्यम स्कूल को यथावत रखी जाए जिससे हिंदी माध्यम में अध्ययनरत मुख्यालय के बच्चों को परेशानी न हों। इस मुद्दे पर सरपंच संघ का आरोप है कि प्रशासन के द्वारा उन्हें भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *