11नवम्बर को नंद कुमार बघेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलेंगे सरपंच संघ
1 min read- सरपंचों की मानदेय मात्र दो हजार दिया जा रहा है जिसे बढ़ाया जावे
महासमुन्द :- 10 नवम्बर 2021 महासमुन्द सर्किट हाऊस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता श्री नंद कुमार बघेल से जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रमेश पटेल एवम महासचिव नंद कुमार निषाद ने मुलाकात कर ग्राम पंचायत से जुड़ी सरपंचों की समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरईएस के कार्यों में एसओआर दरो में बदलाव करने, मनरेगा निर्माण कार्य के लिए 40% राशि का अग्रिम भुगतान, सासन के विभिन्न योजना में 15 वे वित्त की राशि का समायोजन न किया जाए, ताकि ग्राम स्तर के अन्य ग्राम विकास कार्य को किया जा सके।
सरपंचों की मानदेय मात्र दो हजार दिया जा रहा है जिसे बढ़ाया जावे। एवम अन्य मांगो को लेकर मांगपत्र ज्ञापन सौंपा गया, जिस ज्ञापन पर माननीय नंद कुमार बघेल ने सरपंच संघ की जायज मांगों को लेकर कल दिनांक 11 नवम्बर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर के जायज मांगो को पूरा करवाने के लिए सरपंच संघ के पदाधिकारी व सरपंच गानों को रायपुर पाटन सदन में उपस्थित होने को कहा है, सभी सरपंच एक साथ मुख्यमंत्री निवास 11 बजे जाने की बात कही है,जिस मुलाकात में सभी सरपंच गनो को उपस्थित होने की अपील किया है।
पंचायत स्तर के जनता की मांग को भी सरपंच संघ के बैनर तले मांग किया गया है, जिसमे वृद्धा पेंशन, व आवास की विषय मुख्य है, जिस विषय पर मुख्यमंत्री से चर्चा किया जाएगा,चुकी पेंशन की पात्रता 2011 की जनगणना सर्वे के आधार पर पेशन में नाम जोड़े जा रहे है,2011 सर्वे परिवार पत्र में अगर लड़का जुड़ा है जिसकी उम्र आज 18 वर्ष हो गए है तो उन माता पिता का नाम पेंशन की पात्रता से वंचित रखा जा रहा है, जिसके लड़के सर्वे में अलग है। उन्ही लोगों को पेशन की पात्रता में लिया जा रहा है, जिससे गांव के लोग सरपंच पर आरोप लगा रहे है, की जिसके लड़के है उसे पेंशन मिल रहे है तो हमे क्यों नहीं, जबकि यह बात सही है। प्रतेक साठ वर्ष के माता पिता को बिना किसी सर्त के पेशन की पात्रता होनी चाहिए, वर्तमान पंचायत चुनाव जब से हुए है, तब से आवास की कोई आबंटन जारी नहीं हुई है, जिससे आवास सूची में जिन हित ग्राही लोगो का नाम है। वह लोग लगातार ग्राम सभा में आवास की विषय पर विवाद की स्थिति बनती है कि हमारा आवास कब बनेगा व सरपंच पर आरोप प्रत्यारोप लगाते है, जिससे एक खराब माहौल बनते है, जिस विषय को ले कर माननीय नंद कुमार बघेल के नेतृत्व में सरपंच संघ माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर सभी समस्या से अवगत कराएंगे। जिला अध्यक्ष श्रीमती हेम कुंवर रमेश पटेल व महासचिव नंद कुमार निषाद ने जिला के सभी सरपंचों को रायपुर मुख्यमंत्री निवास जाने की अपील किए है।