मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में सरपंचों ने आंगनबाडी नहीं खोलने का लिया निर्णय – बलदेव राज ठाकुर
- कोरोना संक्रमण के दौर में आंगनबाडी खोलने के फरमान से मची खलबली
- मैनपुर
कोरोना संक्रमण के कारण जंहा सरकार ने स्कूल व काॅलेज बंद करने का फरमान जारी किया है इसी बीच 07 सितम्बर से आंगनबाडी खोलने के निर्देश दिए गए है. इस फरमान के जारी होने के बाद बच्चों के पालको में खलबली मच गई है, तथा इस फैसले का विरोध करते हुए कई पालकों ने साफ कह दिया है कि वे अपने जिगर के टुकडों को आंगनबाडी नही भेंजेंगे लगातार जिला में कोरोना संक्रमण का मामला बढ रहा है. ग्रामीण ईलाको में भी मरीज सामने आ रहे है, इस बीच आंगनबाडी खोलने के निर्णय से अभिभावको के होश उडा दिया है शासन ने आदेश में बकायदा कुपोषण को दुर करने के लिए निर्णय का हवाला दिया है.
इसी बीच आज मैनपुर सरपंच संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में सभी सरपंचो ने वर्तमान में आंगनबाडी नही खोलने का निर्णय लिए है.
उन्होने सभी पंचायतों के अंतर्गत सभी आंगनबाडी केन्द्रो में सेनेटाइजर का छिडकाव करने की अपील किया है. श्री ठाकुर ने कहा पुरे गरियाबंद जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ रहे है. और मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार सामने आ रहे है ऐसे मेें छोटे छोटे बच्चों का स्वास्थ्य को देखते हुए उन्होने आंगनबाडी नही खोलने की अपील सभी सरपंचों से किया है. श्री ठाकुर ने छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार से मांग किया है कि आगंनबाडी बच्चें के स्वास्थ्य को देखते हुए अभी नही खोला जाए.