सर्व सेन समाज प्रदेश संगठन सचिव लोकनाथ सेन कर रहे रक्तदान और कोविड 19 टिकाकरण के लिए जागरूक
1 min read- अधिक से अधिक टीकाकरण करवाए यही है कोविड 19 के विरुद्ध राम बाण
- गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
सर्व नाई सेन समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश संगठन सचिव लोकनाथ सेन द्वारा पूरे जिले में कोविड 19 के विरूद्ध एक अभियान छेड़ दिया गया है। वे लगातार जिले के युवाओं को टीकाकरण के पूर्व रक्तदान करने और कोविड 19 टिकाकरण करवाने के लिए आह्वान कर रहे है। 11 अप्रैल 2021 से लाकडाउन आरंभ होने के साथ ही उन्होनें पूरे जिले में अपना नंबर जारी करते हुए समाजिक बंधुओं एवं छेत्र के लोगो के लिए किसी भी कोरोना पाजिटिव मरीज को हास्पिटल, बेड, ब्लड, प्लाज्मा, ऑक्सीजन आदि कि दिक्कत होने पर फोन कर सकते हैं।
उन्हें सुविधा कहा और कैसे मिलेगा यह जानकारी प्रदान करके उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जायेगा, जो श्रृखला आज तक जारी है उनके पास क्षेत्र के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों का फोन प्रतिदिन आता है जिनको वे हास्पिटल में बेड, डाक्टरर्स का नंबर, मेडिकल स्टोर्स, एम्बूलेस, ऑक्सीजन, दवाई, राशन आदि की जानकारी तत्काल प्रदान करते है साथ ही स्वयं बात करके भी व्यवस्था करने का प्रयास करके हजारों कोविड पाजिटिव मरीजों की मदद कर चूके है।
विगत दिनों 5 मई 2021 को उनके द्वारा जिला अस्पताल जाकर 32वी बार रक्तदान करते हुए एवं 1 यूनिट और व्यवस्था करके, एक ग्रामीण महिला की जान बचाई गई जिनका 7महीना मे मिस कैरेज होने से ब्लड अधिक चला गया जिससे जॉन खतरे में थी, कोविड 19 के चलते अभी युवा रक्तदान हेतु होस्पिटल आने से झिझक रहे हैैं। ऐसे में उनके द्वारा सावधानी पूर्वक जॉकर रक्तदान किया गया साथ ही युवाओ से रक्तदान के लिए आह्वान किया गया एवं तत्पश्चात उन्होंने 9 मई 2021 को उन्होनें कोविड 19 टीकाकरण करवाकर अपने समाज एवं छेत्र के युवाओं को प्रेरित किया कि भ्रम में न रहे। कोविड 19 टीकाकरण अवश्य करवायें कोविड 19 के महामारी से बचने का यही वर्तमान में रामबाण इलाज है। जिसके पश्चात छेत्र एवं सेन समाज के युवाओं ने बढ़ चढकर रक्तदान एवं टीकाकरण अभियान में भाग लेना शुरू कर दिया साथ ही जिले में मोर परिवार मोर जिम्मेदारी एवं टीकाकरण व्हाट्सअप स्टेटस अभियान से हजारों यूवाओं को जोड़कर उन्होने आस-पास कोविड19 टीकाकरण अभियान को एक गति प्रदान कर दी है।
उनके द्वारा अपने टिकाकरण के बाद अपनी माता श्रीमती बीनाकुमारी सेन, भाई राकेश सेन, बहन श्रीमती भावना सेन, बहन दमाद मोहन सेन सेन को टिकाकरण करवार मोर परिवार मोर जिम्मेदारी की शुरुआत की गई। लोकनाथ सेन वर्तमान से पलारी विकासखण्ड अंतगर्त शासकीय प्राथमिक शाला चंडीपारा कोनारी में सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ है। उन्होोंने जिले के लोगों से आह्वान किया गया कोविड19 टीकाकरण ही कोरोना महामारी से बचने का एक प्रमुख माध्यम है जिससे हम संभावित तीसरी लहर से बच सकते है। इसके विषय में जो भी भ्रम सोसल मीडिया के माध्यम से फैलाया जा रहा है उससे दूर रहें। टीकाकरण के बाद के अनुभव के बारे में जानने मुझे फोन कर सकते है, सभी मास्क, सोसल डिस्टेंसिग, सेनेटाइजर का प्रयोग करें, शादी ब्याह एवं मृत्यू कार्यक्रमों में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें, कम से कम संख्या में कार्यक्रम पूर्ण करवायें। जिले में निवासरत सेन समाज के लोगों को उन्होनें कोविड 19 के प्रति जागरूक होने, सोसल मीडिया में आने वाले भ्रम से दूर रहने, साथ ही भ्रामक जानकारी भेजने से बचने के लिए निवेदन किया एवं अधिक से अधिक संख्या में टीकाककरण करवाने आह्वान किया गया।
उन्होंने जिले में निवासरत सेन समाज के ऐसे लोगों जिनके पास राशन कार्ड न हो और जो गरीब मजदूर परिवार के है उनको यदि दवाई, राशन की व्यवस्था न हो पाये तो ऐसे लोग उन्हें एवं समाज के प्रमुख लोगों श्री प्यारेलाल सेन, श्री मुलेश्वर श्रीवास, श्री अर्जून सेन , श्री बंसत सेन, श्री मुरित श्रीवास, श्री संतोष सेन, श्री सत्यवान सेन, श्री अंजय श्रीवास, श्री प्रवीण सेन, श्री पीलाराम सेन आदि से संपर्क करने कहा जिनके द्वारा कोविड 19 महामारी में 1 माह से भी ज्यादा समय से अपने आस-पास के लोगों को राशन, दवाई, हास्पिटल, आक्सिजन आदि की जानकारी देकर व्यवस्था करवाई जा रही है।