Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सत्संग का मनुष्य के जीवन में बड़ा महत्व है – गोवर्धन दास वैष्णव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • पैरी उदगम भाठीगढ़ में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह मे उमड़ रहा है श्रध्दालुओं की भीड़

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 3 किमी दूर क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल पैरी उदगम भाठीगढ़ में स्व. कंवलदास वैष्णव की स्मृति में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथा वाचक पंडित श्री गोवर्धन दास वैष्णव द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है भागवत कथा में भारी श्रध्दालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

कथा वाचक पं गोवर्धन दास वैष्णव ने कहा कि श्रीमद भागवत सुनने का लाभ भी कई जन्मों के पुण्य से प्राप्त होता है। श्रीमद भागवत मनुष्य को जीवन जीने की कला सीखाती है मनुष्य को जीवन परमात्मा ने दिया है लेकिन जीवन जीने की कला हमे सत्संग से प्राप्त होती है। सत्संग का मनुष्य के जीवन में बड़ा महत्व है उन्होने आगे कहा भगवान हमेशा अपने भक्तो का ध्यान रखते है और जब जब धरती पर पाप अनाचार बढ़ता है तब भगवान श्री हरि धरा पर किसी न किसी रूप मे अवतार लेकर भक्तो के संकट को हरते है जब कंस के पापो का घड़ा भर गया। भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लेकर कंस का अंत किया और लोगों को पापी राजा से मुक्ति दिलाई कथा के दौरान कथा व्यास ने अनेक भक्ति पूर्ण भजन प्रस्तुत किये भजनों को सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध होकर थिरकने को मजबूर हो गये।

भागवत कथा मे प्रमुख रूप से श्रीमती देवकी वैष्णव, रामदास वैष्णव, श्रीमती गौरी वैष्णव, तनुजा वैष्णव, ग्राम प्रमुख हेमसिंह नेगी, सरपंच जिलेन्द्र नेगी, डाकेश्वर नेगी, कोमल सिंह ठाकुर, महंत नेगी, नारद राम, भुपसिंह, खेलन ध्रुव, हरिश्चन्द्र नेगी, बिसाहू यादव, घासीराम, रामसिंह साहू, विरेन्द्र साहू, छगन राम, देवसिंह चक्रधारी, जयराम चक्रधारी, आशाराम यादव, नाथुराम धुर्वा, तुलसी नागेश, नकछेड़ा राम, रामस्वरूप साहू, गैन्दू यादव, डॉ के के वर्मा, नीलम नेगी, सालिक राम पटेल, रामरतन पटेल, भागीरथी, थानु पटेल, उत्तम पटेल, लखन साहू सहित बड़ी संख्या में श्रध्दालु गण उपस्थित हो रहे है।

एक नज़र इधर भी देखे...