सत्य सेवा रक्तदान समिति जिला गरियाबंद द्वारा इस संकट के दौर में जरुरतमंदों को किया जा रहा है रक्तदान
- रामकृष्ण ध्रुव, गरियाबंद
गरियाबंद : अक्सर देखा गया है कोरोना संकट दौर में ऑक्सीजन और खून की कमी से लोगों जूझना पड़ रहा है और ये दोनों इतना आवश्यक होता है की समय पर नही मिलने से लोगों जान भी जा सकती है। इसलिए तो रक्तदान को जीवनदान कहा जाता है ।
ऐसी ही सेवा संकल्प की सोच लेकर गरियाबंद जिले में सत्य सेवा रक्तदान समिति लगातार काम कर रही है। इस समिति द्वारा संकट काल में जरूरतमंद मरीजो को रक्तदान देते हुए जीवन बचाने का निस्वार्थ सेवा किया जा रहा है।
जिले के पांचो विकासखंड देवभोग, मैनपुर, गरियाबंद, छुरा फिंगेश्वर से लगभग पांच दर्जन युवाओं का समूह इस रातदिन सेवा में लगा हुआ है। जिले के अंतर्गत निवासी किसी भी व्यक्ति या मरीज को अस्पताल में खून जरूरत होने पर सोशलमीडिया और संपर्क नंबर के जरिए मरीज को लगने वाले खून का विवरण की जानकारी प्राप्त होने पर समिति द्वारा उसी ब्लड ग्रुप धारी समिति सदस्य से रक्तदान सेवा उपलब्ध कराया जाता है।
गरियाबंद जिले के अलावा रायपुर , धमरती, ओडिसा में भी मरीजो को लिए रक्तदान किया जा रहा है। अन्य रक्तदान समिति से संपर्क माध्यम से रक्तदान सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है। सोमवार को राजिम निवासी एक मरीज को राजधानी के बालको हॉस्पिटल में तरुण नायक नवागढ़ , हितेश राठौड़ नवागढ़ , शारद नेताम नवागढ़ द्वारा 3 यूनिट रक्तदान किया गया रक्तदान कर्ता समिति के सदस्यों को समिति संचालक द्वारा रक्तवीर सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाता है।
जाने सत्य सेवा रक्तदान समिति के कार्यप्रणाली के बारे में
संस्थापक देवेन्द्र सिंह ठाकुर ने मीडिया को बताया कि सेवा एक संकलप की भावना को ले कर कार्य करने वाली यह रक्तदान समिति का उद्देश्य है कि जिले के किसी भी ब्यक्ति या मरीज को खून की कमी के कारण जान न गवानी पड़े।
उन तक सेवा पहुंचे यह प्रयास हमेसा रहेगा।
अभी समिति में 60 साथियों द्वारा रक्तदान करने को सहमति रजिस्ट्रेशन करवाया गया है
अब आगे रक्तदान कर्ताओं की संख्या में लगातार विस्तार हो रहा है। रक्तदाता समूह में डॉक्टर , युवा , समाज सेवक , शासकीय कर्मचारि, पत्रकार, किसान , व्यपारि सभी जुड़े हुए है।
यह सेवा निशुल्क है
जिस व्यक्ति को रक्तदान दिया जाता है। समिति द्वारा उनसे एक संकल्प लिया जाता है कि रक्तदान के बदले वे दो वृक्ष लगाएंगे और उसकी पूर्णता देखरेख की जवाबदारी उसकी होगी इस कार्य से पर्यावरण संरक्षण भी आगे बढ़ रहा हैै।
जरूरतमंद व्यक्तियों को रक्तदान प्राप्त करने के लिए समिति द्वारा 11 फोन नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर संपर्क कर कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति रक्तदान प्राप्त कर सकते हैं।