मिथलेश सोनकर के नेतृत्व में हिन्दुआबाद में मनाई गई सावित्री बाई फुले की जयंती
1 min read- मोस्ट निदेशक की अपील में सेवा का अवसर मांगने के बजाय पिछड़े क्षेत्रों के बच्चों के पठन-पाठन के प्रबंधन में प्रदान करें सेवा
सुलतानपुर। विकास खण्ड करौंदीकलां के ग्राम सभा हिन्दुआबाद में निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर पर मोस्ट कल्याण संस्थान उ.प्र. के तत्वाधान में मिथलेश सोनकर के नेतृत्व में माता सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार सोनकर ने किया।
उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि आज कलम युग में सामाजिक उन्नति और आत्म निर्भरता गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही सम्भव है इसलिए हजारों रुपये पोस्टरों-होर्डिंगों पर खर्च कर के समाज सेवा का अवसर मांगने के बजाय पिछड़े क्षेत्रों में बच्चों के पठन-पाठन के प्रबंधन में सहयोग करके समाज सेवा का अवसर प्रदान करना चाहिए।
मोस्ट जिला सह संयोजक सन्तोष सोनकर “फौजी” ने कहा कि मोस्ट कल्याण संस्थान द्वारा निःशुल्क मोस्ट पाठशालाओं में माता सावित्री बाई फुले की जयंती कार्यक्रमों से मोस्ट समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।
उक्त अवसर पर मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद, संतराम निषाद (उ.रे.), राकेश यादव, अरविंद निषाद, अरविंद यादव, विकास कुमार, कमला प्रसाद यादव, राम सजीवन निषाद, विक्रम निषाद (नेता जी), शिवकुमार निषाद, सलतंति, सोनू साहू, गांधी, जोगेंद्र भारती, हरीश निषाद, पंकज निषाद, राजकुमार खरवार, बाबूराम गौतम, राहुल खरवार, कांता निषाद, रमेश निषाद, भारतलाल जायसवाल, राम सहाय निषाद, डा. सुरेश कुमार निषाद, राम भुवाल निषाद, विनोद सोनकर, अम्बिका निषाद, राम चन्दर निषाद, विनय कुमार, अरविंद पाल, सुकुरु निषाद, महंथ लाल, रामधारी निषाद, राममूरत निषाद, रमेश निषाद, रामसाहब, सर्वजीत निषाद, सत्यप्रकाश निषाद, सियाराम सोनकर, सुरेन्द्र कुमार, तिलकधारी निषाद, रामतीरथ निषाद, फागूराम शर्मा, शंकर यादव, मिठाई लाल सोनकर, शिव शंकर यादव, इंद्रेश यादव, रणजीत टाइगर, कृपा शंकर निषाद, मिट्ठू यादव, शिव कुमार जायसवाल, सुरेन्द्र गौतम, जितेन्द्र कुमार, रामचेत गौतम, उपेन्द्र गौतम, विपिन यादव, रंजीत निषाद, पिन्टू, ओम प्रकाश यादव, राज बहादुर यादव, मानिक प्रसाद निषाद, राम तीरथ यादव, प्रमोद कुमार यादव, देवराज, वीरेंद्र यादव, नन्हे, संजय निषाद, मोखई निषाद, राम गणेश निषाद, फागूदास, कृष्णा कुमार निषाद, सनी सोनकर, संजय यादव, दीपक यादव, लालमणि, अरविंद कुमार निषाद, दीपक यादव, सचिन यादव, जोखूलाल, चन्दन, रामकल्प निषाद, बृजलाल निषाद, अनिल निषाद, दिनेश निषाद, रमाकान्त यादव, मूलचन्द निषाद, अलगू निषाद, प्रदीप नारायण आदि सहित हजारों लोग मौजूद रहे।