इ. सन्तोष के नेतृत्व में सहाबागंज में मनाई गई सावित्री बाई फुले की जयंती
- ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की प्राथमिक शिक्षा के सुधार के लिए सहयोग किया जाना चाहिए : श्यामलाल
सुलतानपुर। दिनाँक 26.01.2021 को विकास खण्ड कुड़वार के सम्यक बुद्ध विहार भीमनगर (सहाबागंज) में निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर पर मोस्ट कल्याण संस्थान उ.प्र. के तत्वाधान में इ. सन्तोष कुमार बौद्ध के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस व माता सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई तथा निःशुल्क मोस्ट कोचिंग के शिक्षक सुमित बौद्ध, राजकरन बौद्ध, सुनील कुमार बौद्ध, वीरेंद्र कुमार बौद्ध को सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि सभी सामाजिक व्यक्तियों को सामाजिक समस्याओं के समाधान व स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में कार्य व प्रयास करना चाहिए, आज दोहरी शिक्षा व्यवस्था के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब बच्चों की प्राथमिक शिक्षा की कमजोरी सबसे बड़ी समस्या बन गयी है जिसके सुधार व समाधान के लिए सभी सामाजिक व्यक्तियों द्वारा कार्य व प्रयास किया जाना चाहिए।
डिप्टी डायरेक्टर राजकुमार गौतम ने कहा कि बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के लिए मोस्ट कल्याण संस्थान द्वारा किये जा रहे प्रयास में सहयोग के लिए सच्चे समाज हितैषियों को आगे आना चाहिए।
इस मौके पर मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद, जिला सह संयोजक सन्तोष सोनकर, रामनारायण बौद्ध, राजवंत राव, मुकेश कोरी, प्रधान इलियास अहमद, श्याम सिंह यादव, त्रिलोकीनाथ बौद्ध, राम हरख बौद्ध, राम चंदर बौद्ध, पप्पू भाई, हृदयराम, अनिल कोरी, श्रीनाथ, बृजेश, सूरज, आदित्य राव, वीरेंद्र कुमार, सीमा, दुलारमती, किस्मती, इंजीनियर अजय, लक्ष्मणेंद राजे, श्रीमती, आरती, सोनी आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।