Recent Posts

December 17, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हर्षोल्लास के साथ सावन मेला संपन्न

Sawan Mela concludes with glee

कटक । प्रत्येक साल की तरह इस साल भी मारवाड़ी महिला समिति सीडीए शाखा द्वारा सीडीए सेक्टर 9 संतुका प्लेस में सावन मेले का आयोजन किया गया था ।  इस मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे इस सावन मेले में मनपसंद उपहारों के साथ ठाकुर जी की पोशाक, श्रृंगार, ज्वेलरी ,डिजाइनर कपड़े ,साड़ियां, चादर ,राखियां, घर साज-सज्जा के सामान ,गेम्स ,स्वादिष्ट व्यंजन आदि के सभी ने आनंद उठाया ।

Sawan Mela concludes with glee
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष डिंपल मुरारका ,सचिव रीता बगड़िया ,कोषाध्यक्ष मनीषा धनाबत एवं सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा  । बुजुर्गों का सम्मान करते हुए इस बार हमारी शाखा ने वरिष्ठ सदस्य गायत्री संतुका एवं प्रेमलता अग्रवाल जी के कर कमलों से मेले का उद्घाटन किया गया  ।  समिति के सलाहकार उषा  चीमनका ने जानकारी देते हुए बताया कि अबकी बार 29 स्टॉल लगाने से सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ा रहा ।  पर्यावरण की सुरक्षा की तरह हमने पूरे मेले में प्लास्टिक का बहिष्कार किया  । साथ ही नेत्रदान महादान कार्य के तहत सभी मेले में आने वालों को नेत्रदान के बारे में जानकारी दी गई एवं पंपलेट बांटे गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *