Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हर्षोल्लास के साथ सावन मेला संपन्न

1 min read
Sawan Mela concludes with glee

कटक । प्रत्येक साल की तरह इस साल भी मारवाड़ी महिला समिति सीडीए शाखा द्वारा सीडीए सेक्टर 9 संतुका प्लेस में सावन मेले का आयोजन किया गया था ।  इस मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे इस सावन मेले में मनपसंद उपहारों के साथ ठाकुर जी की पोशाक, श्रृंगार, ज्वेलरी ,डिजाइनर कपड़े ,साड़ियां, चादर ,राखियां, घर साज-सज्जा के सामान ,गेम्स ,स्वादिष्ट व्यंजन आदि के सभी ने आनंद उठाया ।

Sawan Mela concludes with glee
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष डिंपल मुरारका ,सचिव रीता बगड़िया ,कोषाध्यक्ष मनीषा धनाबत एवं सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा  । बुजुर्गों का सम्मान करते हुए इस बार हमारी शाखा ने वरिष्ठ सदस्य गायत्री संतुका एवं प्रेमलता अग्रवाल जी के कर कमलों से मेले का उद्घाटन किया गया  ।  समिति के सलाहकार उषा  चीमनका ने जानकारी देते हुए बताया कि अबकी बार 29 स्टॉल लगाने से सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ा रहा ।  पर्यावरण की सुरक्षा की तरह हमने पूरे मेले में प्लास्टिक का बहिष्कार किया  । साथ ही नेत्रदान महादान कार्य के तहत सभी मेले में आने वालों को नेत्रदान के बारे में जानकारी दी गई एवं पंपलेट बांटे गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *