Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्कैन स्टील के वन महोत्सव में कर्मियों ने लिया पौधरोपण का संकल्प

Scan Steel's Forest Festival celebrates plantation resolution

राजगॉगपुर । जिले में औद्योगिक शहर के नाम से परिचित राजगॉगपुर विधान सभा क्षेत्र मे कई छोटे बड़े उद्योग स्थापित हैं, जिसमें स्कैन स्टील की अपनी पहचान है । करीब दो दशक पहले स्थापित इस कंपनी ने काफी विस्तार किया । इन उद्योगों से क्षेत्र मे रोजगार के अवसर तो प्राप्त हो रहे हैं पर प्रदूषण होने के कारण क्षेत्र के वातावरण मे प्रतिकूल प्रभाव पड़ना लाजमी है । प्रदूषण से रक्षा का एक मात्र उपाय है पेड़ ।

Scan Steel's Forest Festival celebrates plantation resolution

इसलिए पर्यावरण एवं वातावरण की सुरक्षा के लिए कंपनी हर वर्ष वृक्षारोपण करती है जिससे वातावरण को संतुलित किया जा सके । इसी क्रम में 20 जुलाई गंगाजल स्थित स्कैन स्टील परिसर में वन महोत्सव का आयोजन किया गया । कंपनी परिसर में सैकड़ों पेड़ लगाए गए । इस अवसर पर कुतरा वीडियो रंजन राय, बडगॉव वन विभाग अधिकारी विजय कुमार महापात्र, बिरंगाटोली सरपंच आशा निमर्ला, डांग कुतरा थाना सब इंस्पेक्टर विश्वरंजन मापात्र सहित कंपनी के पूर्ण कालीन निर्देशक अंकुर मदान एवं निर्देशक विनय गोयल मंचासीन थे । सभी उपस्थित अतिथियों ने वृक्षारोपण के महत्व एवं आवशकता पर जोर देते हुए लोगों को जागरूक करने की बात कही । कंपनी के पूर्ण कालीन निर्देशक अंकुर मदान ने वृक्षारोपण पर अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए पूरे वर्ष आस पास के क्षेत्रों मे वृक्षारोपण का संकल्प लिया । इस कार्यक्रम में स्कैन स्टील प्रबंधन के सौरभ सेनगुप्ता, दीपक शर्मा, हेमंत केडिया, प्रभुराम दे, संतोष साहू ,सरोज महाकुल सहित अन्य कर्मचारियों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *