स्कूल जाने के लिए बच्चों को मिलेगा यातायत खर्च
1 min read75 प्रतिशत उपस्थिति होने पर सालभर में मिलेगा 6 हजार
भुवनेश्वर। स्कूल जाने के लिए अब बच्चों को यातायत का खर्च दिया जाएगा। सालभर में 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति होने पर महिने के लिए 6 सौ और सालभर के लिए 6 हजार रुपये दी जाएगी। उसी तरह 50 से 75 प्रतिशत उपस्थिति होने पर महिने के लिए 4 सौ और सालभर के लिए 4 हजार रुपये दी जाएगी। 30 से 50 प्रतिशत उपस्थिति के लिए महिने के लिए 3 सौ और सालभर के लिए 3 हजार रुपये दी जाएगी। जिन छात्राओं का उपस्थिति 30 प्रतिशत से कम होगा उन्हे कोई खर्च नहीं दी जाएगी।
यह सूचना स्कूल व जन शिक्षा मंत्री समीर दाश ने दिया है। मंत्री ने कहा है कि राज्य में 10 से कम छात्र-छात्राओं पढ़ने वाले प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की निर्णय राज्य सरकार लिया है। इसके लिए राज्य में लगभग 966 स्कूलों को इस शिक्षा साल से बंद कर दिया गया। इन सभी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पास में रहे अन्य स्कूल में पढ़ेंगे। छात्राओं के पढ़ने के लिए जाने आने की खर्च राज्य सरकार उठाने का निर्णय लिया गया है। अगर घर से स्कूलों की दूरी 1 किलोमीटर से अधियक होगा तो उन्हे राज्य सरकार की ओर से जाने आने का ख्रच दिया जाएगा। दिए जाने वाले पैसे अभिभावकों के एकाउंट में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का सालभर में 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति होने पर महिने के लिए 6 सौ और सालभर के लिए 6 हजार रुपये दी जाएगी। उसी तरह 50 से 75 प्रतिशत उपस्थिति होने पर महिने के लिए 4 सौ और सालभर के लिए 4 हजार रुपये दी जाएगी। 30 से 50 प्रतिशत उपस्थिति के लिए महिने के लिए 3 सौ और सालभर के लिए 3 हजार रुपये दी जाएगी। जिन छात्राओं का उपस्थिति 30 प्रतिशत से कम होगा उन्हे कोई खर्च नहीं दी जाएगी। साथ ही बंद हो रही स्कूलों के शिक्षकों को दूसरी स्कूलों में तबदला किया जाएगा। जिन स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाओं का अभाव होगा वहां इन लोगों का तबदला किया जाने का निर्णय लिया गया है। उसी तरह स्कूल के अन्य कर्मियारियों के बारें में बाद में निर्णय लिया जाने की बात उन्होने कहा है।