अगले सप्ताह से खुलेंगे स्कूल कल कैबिनेट मीटिंग में लग सकती है इस पर मुहर
रायपुर: स्कूल खुलने पर कल फैसला संभव है कल होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है।
कक्षा नवमीं से बारहवीं के बच्चों को परीक्षा के पहले तैयार करने के लिए स्कूल खोलने पर विचार किया जा रहा है। लेकिन प्रदेश में कोरोना का खौफ अब भी बरकरार है और प्रतिदिन औसत भले ही 200 के करीब हो चुकी है, लेकिन पूरी तरह से मुक्ति नहीं मिल पाई है।
ऐसे में सवाल यह है कि कोरोना काल के अंतिम दौर में पालकगण क्या अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए राजी हो पाएंगे। हालांकि स्कूल खोलने से पहले कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किए जाने की बात कही जा रही है। लेकिन स्कूल पहुंचने के बाद क्या बच्चे खुद को रोक पाएंगे, यह एक बड़ा सवाल है। बहरहाल सरकार का निर्णय क्या होता है, इसके लिए कल तक का इंतजार करना होगा