Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना इफेक्ट… अब उत्तर प्रदेश में कक्षा 8 तक के स्कूल 4 अप्रैल तक बंद रहेंगे

1 min read

लखनऊ। मंगलवार को लखनऊ में एक बैठक के दौरान प्रदेश सरकार ने कक्षा 8 तक के स्कूलों को रविवार यानी 4 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया है। बैठक के दौरान मुख्य सचिव आर के तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के संस्थान खुले रहेंगे पर लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। दरअसलए प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेज होता जा रहा है। बीते 10 दिन में एक्टिव केस 4 गुना बढ़कर 9195 हो गए हैं। 20 मार्च को प्रदेश में 2774 सक्रिय केस थे।

दो दिन में 2286 नए मरीज मिले हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हो गई। सोमवार को 1368 नए केस मिले थेए जबकि पांच की मौत हो गई थी। वहींए मंगलवार को 918 नए मरीज मिले, जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई। 11 जनवरी के बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में मौतों का आंकड़ा दहाई में पहुंचा। संक्रमण की दर मंगलवार को 1.42 फीसदी पहुंच गई। 10 दिन पहले 0.32 फीसदी था। मंगलवार को हुई मौतों में 4 लखनऊ में, 2 कानपुर नगर में और मेरठ, मुजफ्फरनगर, उन्नाव व औरैया में एक- एक की मौत हुई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कोरोना गाइडलाइन के निमयों को जो पालन नहीं करेंगा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *