बच्चों के द्वारा बनाए गए विज्ञान माॅडल लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया
- मैनपुर ब्लाॅक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनीय का आयोजन, बच्चों और परिजनों में दिखा खासा उत्साह
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर सामुदायिक भवन में आज बुधवार को विकासखण्ड स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार अभियान प्रतियोगिता के तहत काबड से जुगाड विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था जिसमें 09 मेगा संकुल के मिडिल स्कूल से हायर सेकेण्डरी स्कूल स्तर तक के चयनित 65 छात्र, छात्राओं ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्रा एंव विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयंक शिवकुमार नागे उपस्थित थे। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्रा ने कहा कि विकासखण्ड स्तरीय इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा बेहतर विज्ञान प्रदर्शनीय किया है जिसकी जितना तारीफ किया जाए कम है।
उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया और सभी स्टालों में पहुंचकर प्रदर्शनीय का अवलोकन किया जिसमें विजेता छात्र, छात्राओं का नाम है। कु.भूमिका नागेश पुस्तक प्रदर्शन में प्रथम, कु.चन्द्रप्रभा निषाद पुस्तक प्रदर्शन में द्वितीय, पल्लवी गुप्ता प्रथम, हुमेश्वरी नेताम द्वितीय, गीतांजली कश्यप, भग्य लक्ष्मी प्रथम, धनेश्वरी, हर्षिता ठाकुर द्वितीय, पंकज, मोहन प्रथम, समीर, उमेंश प्रधान द्वितीय, युवराज यादव, भोलाराम सोरी, हरिश कुमार, हरेकृष्ण सिन्हा, तोषण साहू यारेन्द्र साहू , जशवंत यादव विजेता छात्र,छात्रायें है। कार्यक्र्रम में प्रमुख रूप से सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी यशवंत बघेल, सीमा ठाकुर व्याख्याता, निधी तिवारी व्याख्याता, शालूरानी ठाकुर व्याख्याता, भूमिका साहू व्याख्याता, स्नेहा साहू व्याख्याता, संजय साहू व्याख्याता, लक्षमण साहू, विश्राम वर्मा व्याख्याता, लोकनाथ तारक, बसंत कुमार निषाद, तोषण सोम, विक्की कन्नौजे, गणेश्वर ध्रुव, तुपेन्द्र मिश्रा, नन्द कुमार दिवान, बिरेन्द्र कुमार, दुर्गा चरण कोमर्रा यादव, होरी लाल चांदने, मनहरण कुम्भकार, मुकेश ठाकुर संकुल समन्वयक, संतोष ध्रुव संकुल समन्वयक, सरोज सेन संकुल समन्वयक, रामेश्वर नागेश, संकुल समन्वयक, दुर्गा प्रसाद यादव संकुल समन्वयक, हेमन्त पटेल संकुल समन्वयक , प्रकाश देवांगन, रामप्रसाद साहू, शेख इमामुद्यीन, साजिद बेग, कलेन्द्री मरकाम, संध्या कुटारे, पेश्वर यादव, विष्णु कुमार सोम एंव पुरे विकासखण्ड क्षेत्र से शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने बेहतर विज्ञान प्रदर्शनीय का स्टाल लगाये थे।