Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोरोना के लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने से नागरिकों की सुरक्षा के लिए एसडीएम उतरे सड़कों पर

1 min read
  • एसडीएम सूरज साहू ने कहा कि घर से बाहर निकले तो मास्क जरूर पहने
  • पहले लोगों को दी जा रही है समाझाइश नहीं मानने पर अब होगी कड़ी कार्यवाही – सूरज साहू
  • रामकृष्ण ध्रुव, गरियाबंद

मैनपुर – कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप को देखते हुए शासन प्रशासन अर्लट हो गये है। आज मंगलवार को एसडीएम मैनपुर सूरज कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी नागरिकों के सुरक्षा के लिए सड़क पर उतरकर लोगों को कोविड -19 शासन के गाईडलाईन का पालन करने की समझाईस दी गई। साथ ही एसडीएम ने कहा कि लोगों को शासन द्वारा जारी गाईडलाईन का लगातार पालन करने की समझाईस दी जा रही है। गाईडलाईन का अब पालन नही करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

गरियाबंद जिले के आदिवाासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में भी अब कोरोना कहर मचाना शुरू कर दिया है। मैनपुर नगर में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत होने के बाद जंहा स्थानीय ग्रामीणाें में कोरोना को लेकर अब दहशत देखने को मिल रही है। वही शासन प्रशासन भी पुरी तरह अर्लट हो गये है।

लोगों की सुरक्षा के लिए आज मंगलवार को दोपहर 01 बजे एसडीएम मैनपुर सूरज कुमार साहू के नेतृत्व में तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यापालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव, थाना प्रभारी सत्येन्द श्याम, एडिशनल सीइओ दिनेश शाडिल्य, ए.एस.आई सुरेश निषाद, हिमांचल ध्रुव, भारत साहू व स्थानीय पुलिस प्रशासन राजस्व विभाग का अमला मुख्य मार्ग में पैदल घुम घुमकर साथ ही स्थानीय दुकानो में पहुंचकर लोगो को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील किया। लापरवाही बरतने वाले कई दुकानदारों व बेवजह बगैर मास्क पहने ईधर उधर घुमने वाले लोगो पर 500-500 रूपये की चलानी कार्यवाही की गई। इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक, जिला सहकारी बैंक, ग्रामीण बैंक में भारी भींड और बगैर मास्क पहने लेनदेन करने पर एसडीएम ने जमकर नराजगी जताई। साथ ही बगैर मास्क पहने लोगों को लेनदेन नही करने साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का कडा निर्देश दिया है, स्थानीय दुकान व्यवसायिक प्रतिष्ठानो में भी पहुंचकर दुकानदारों से अपील किया है कि ग्राहको को सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए सामग्री विक्रय किया जाए।

एसडीएम मैनपुर सूरज साहू ने कहा कि आज लोगों को समझाईस दी जा रही है कि शासन के गाईडलाईन का पालन किया जाए और लगातार समाझाईस देने का कार्य जारी है।समाझाईस का पालन नहीं करने पर कडी कार्यवाही की जायेगी। एसडीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमण से सावधानी बरतने की आवश्यकता है। डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन छोटी सी भी लापरवाही मुसीबत में डाल सकती है बाजार में कई लेाग बिना मास्क के घुम रहे हैं। रोकथाम के लिए लगातार चलानी कार्यवाही किया जा रहा है। चलानी कार्यवाही से बचने के लिए मास्क का उपयोग न करें बल्कि इसे अपना सुरक्षा के लिए उपयेाग करे और जब भी घर से निकले मास्क पहनकर ही निकले आज प्रशासन द्वारा जो भी गाईडलाईन जारी किया जा रहा है। वह जनता और हम सब की सुरक्षा के लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *