Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देनेे दिया निर्देश

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे एसडीएम ने समय पर डॉक्टरों एवं सभी स्टाप को आने का दिया निर्देश

गरियाबंद। मैनपुर एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम ने आज सोमवार को सुबह 11 बजे मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल के सभी वार्डो का निरीक्षण कर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा है, साथ ही डॉक्टर और सभी स्टाप को समय पर अस्पताल आने का निर्देश दिया है। एसडीएम ने अस्पताल में ईलाज के लिए पहुंचे मरीजों से उनके हालचाल जाना और ईलाज के संबंध में जानकारी लिया साथ ही सभी वार्डो में साफ सफाई के साथ बेड की सफाई के साथ प्रतिदिन चादर की सफाई करने को कहा है अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों के लिए इस भीषण गर्मी में पेयजल और पंखा की व्यवस्था का भी जायजा लिया साथ ही बिजली बंद होने पर जनरेटर की तत्काल चालू कर मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है।

एसडीएम अस्पताल में गर्मी में लू के मरीजों के सबंध में जानकारी लिया साथ ही गर्मी से बचाव के लिए विशेष दिशा निर्देश देेेते हुए आने वाले मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए सभी दवा समय से पहले सभी उपस्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।

एसडीएम तुलसीदास मरकाम ने अस्पताल परिसर में विशेष साफ सफाई पर ध्यान देेते हुए आगामी बारिश के दिनो मे पौधारोपण करने का निर्देश दिया है साथ ही पौधों को सुरक्षित रखने के लिए पहले सुरक्षा के इंतजाम करने कहा है, इस दौरान उन्होने दवाईयों का स्टाक रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।