एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम ने मैनपुर में दुकान खुलने का समय किया संशोधन
1 min read- मैनपुर में प्रातः 08 बजे से 01 बजे तक सभी दुकाने खुलेगी
- मैनपुर –
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम के द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को देखते हुए एवं लोगों को संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत मैनपुर एंव व्यापारी संघ मैनपुर के आवेदन दिनांक 14/09/2020 को दृष्टिगत रखते हुए समस्त दुकानों प्रतिष्ठानों को निम्न अनुसार खोलने / संचालन करने की अनुमति प्रदान की जाती है.
मेडिकल दवाई दुकान प्रातः 08 बजे से शाम 06 बजे तक अन्य समस्त दुकान प्रातः 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक एंव मैनपुर मुख्यालय साप्ताहिक बाजार आगामी आदेश पर्यन्त तक पूर्णतः बंद रहेगा लेकिन शेष सभी स्थानीय दुकानें यथावत संचालित होगी.
एसडीएम मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम ने इस अवसर पर समस्त दुकानदारों को शासन प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों तथा शर्तो का अनिवार्यतः पालन करने हेतु निर्देशित किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) का अनिवार्यतः पालन करना, दुकानदार एवं ग्राहक मास्क अथवा गमछा इत्यादि का अनिवार्यतः प्रयोग करना, संबंधित दुकानों, संस्थानों में अनावश्यक भीड़ नही लगाता तथा निर्धारित दर से अधिक दर पर विक्रय नहीं करना सम्मिलित है. एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम ने बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।