एसडीएम पिस्दा, सीईओ टोप्पो ने मैनपुर आदिवासी बालक आश्रम छात्रावासों का किया औचक निरीक्षण
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही ठंण्ड में लगातार स्वास्थ्य परीक्षण करवाने का निर्देश
मैनपुर – मैनपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हितेश पिस्दा एंव जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी आशीष अनुपम टोप्पो ने आज शुक्रवार को कलेक्टर गरियाबंद के निर्देश पर मैनपुर मुख्यालय स्थित आदिवासी बालक आश्रम, कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। आश्रम में अध्यनरत बच्चों से चर्चा किया साथ ही आश्रम अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि बच्चों को मीनु के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाये भोजन उपलब्ध कराने में कोई प्रकार की लापरवाही नही किया जाये साथ ही इस कड़ाके के ठंड में बच्चों का विशेष ख्याल रखे गर्म कपडा के साथ बच्चों को सुबह नहाने के लिए गर्म पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है और भारी ठंड के चलते समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण और बच्चों के सेहत का विशेष ख्याल रखने को कहा है, साथ ही आश्रम में चादर,मच्छरदानी की साफ सफाई के साथ छोटे छोटे बच्चों के नाखुन की साफ सफाई के साथ उन्हे स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने कहा है।
और एसडीएम हितेश पिस्दा तथा सीईओ आशीष अनुपम टोप्पो ने छात्रावास मे मिलने वाले नाश्ता भोजन व अन्य सुविधा के संबध में विस्तार से जानकारी लिया और शौचालय की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया हैं।
- भोजन की गुणवत्ता परखने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया अधिकारियों ने
आश्रम छात्रावास के निरीक्षण मे पहुचे एसडीएम हितेश पिस्दा, जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ आशीष अनुपम टोप्पो एंव मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कवंर ने बच्चों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता परखने के लिए बच्चो के साथ जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण किया और मौसम के अनुसार ताजी हरी सब्जी के साथ गर्म भोजन देने का निर्देश दिया है