Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गणेशोत्सव पर्व को लेकर मैनपुर थाना में एसडीएम अंकिता सोम व एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे ने लिया बैठक

1 min read

बैठक में क्षेत्रभर के सरपंच , जनप्रतिनिधि वरिष्ठ नागरिक हुए शामिल

मैनपुर

तहसील मुख्यालय मैनपुर थाना में आज गुरूवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम एंव एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे ने गणेशोत्सव पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक लिया बैठक में आसपास ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंचायत पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिकगण व सभी वर्गो के लोग शामिल हुए.

इस दौरान एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम ने बताया कि कोविड-19 वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए गणेश उत्सव के संबंध में शासन द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये हैं, जिसके अनुसार गणेश के मूर्ति की ऊंचाई एवं चैड़ाई 4ग्4 फिट से अधिक न होना चाहिए, मूर्ति स्थापना वाले पंडाल का आकार भी 15ग्15 फिट से अधिक नहीं होना चाहिए और पंडाल के सामने कम से कम 5000 वर्ग फीट की खुली जगह होनी चाहिए, गणेश पंडाल एवं सामने 5000 वर्गफिट की खुली जगह में कोई भी सड़क अथवा गली का हिस्सा प्रभावित नहीं होना चाहिए, मंडप एवं पंडाल के सामने दर्शकों के बैठने के लिए पृथक से पंडाल न हो और दर्शकों एवं आयोजकों के बैठने हेतु कुर्सी नहीं लगाये जायेंगे, किसी भी एक समय में मंडप एवं सामने मिलाकर 20 व्यक्ति से अधिक नहीं होना चाहिएं।

एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम ने बताया कि मूर्ति दर्शन अथवा पूजा में शामिल होने वाला कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नहीं जायेगा ऐसा पाये जाने पर संबंधित एवं समिति के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जायेगा, मूर्ति स्थापित करने वाले व्यक्ति अथवा समिति द्वारा सैनेटाईजर थर्मल स्क्रिनिंग, आक्सीमीटर, हेंडवाश एवं क्यू मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था की जायेगी, थर्मल स्क्रिनिंग में बुखार पाये जाने अथवा कोरोना से संबंधित कोई भी सामान्य या विशेष लक्षण पाये जाने पर पंडाल में प्रवेश नहीं देने की जिम्मेदारी समिति की होगी, मूर्ति स्थापना के दौरान, विसर्जन के समय अथवा विसर्जन के पश्चात् किसी भी प्रकार के भोज, भंड़ारा, जगराता अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं होगी। मूर्ति स्थापना के समय, स्थापना के दौरान, विसर्जन के समय अथवा विसर्जन के पश्चात किसी भी प्रकार के वाद्य यंत्र, ध्वनि विस्तारक यंत्र, डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी।

शांति समिति की बैठक में क्षेत्रभर के लोगों ने बताया कि मैनपुर नगर व आसपास का क्षेत्र कोरोना संक्रमण से अभी तक पुरी तरह सुरक्षित है लेकिन जिला सहकारी बैक में लगने वाली भींड व खुलेआम सोशल डिस्टेसिंग का जो उल्लघन किया जा रहा है उससे संक्रमण का खतरा बढ गया है जिस पर एसडीएम ने बैंक के सामने तत्काल बेरीकेट लगाने का निर्देश दिया । इस बैठक में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर, सीईओं जनपद पंचायत मैनपुर नरसिंह धु्रव, शिव सेना के जिला उपाध्यक्ष मोहन कुशवाहा, श्री राम सेना के अध्यक्ष रूपेश साहू, तुलेश राजपूत, गौरघाट के सरपंच खेलन दीवान, बोईरगांव के सरपंच सहदेव साण्डे, लोकेश साण्डे, शेख हसन खान, रामकृष्ण धु्रव, जाहिद रजा, हबीब मेमन, गोलू भाई , हरदीभाठा सरपंच दुलिया बाई , जिडार संरपंच दुलेश्वरी नागेश, ए.एस.आई सुरेश निषाद व आसपास क्षेत्र के सरपंच, जनप्रतिनिधि बडी संख्या में उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *